बदायूं : बदायूं के थाना मूसाझाग में प्राइमरी स्कूल में हुए नाबालिग से गैंगरेप के मामले में पुलिस का नया बयान सामने आया है. पुलिस का कहना है कि पीड़िता के मेडिकल में रेप की पुष्टि नहीं हुई है, न ही उसके शरीर पर कोई चोट के निशान पाए गए हैं.


पुलिस ने बताया कि जब हमने लड़की की कॉल डिटेल खंगाली तो पता चला कि  पिछले कुछ समय में दोनों की 122 बार लंबी-लंबी बात हुई है. भाई ने लड़की को लड़के के साथ पकड़ लिया था जिसकी वजह से मुकदमा लिखवाया गया है. गांव वालों का भी कहना है कि इनके पहले से संबंध थे. एक मुख्य आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी आगे जो भी उचित कार्यवाही होगी की जाएगी.

वहीं इससे पहले कहा जा रहा था कि तीन युवकों ने मंगलावार रात करीब 12 बजे घर मे घुस कर पीड़िता की मां को तमंचे के बल पर बंधक बनाया. फिर पीड़िता का अपहरण कर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया.

गैंगरेप की वारदात को अंजाम देकर आरोपी पीड़िता को बेहोशी की हालत में गांव के एक स्कूल में छोड़कर फरार हो गए.घटना की सूचना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने लड़की का गैंगरेप होने की घटना से इनकार किया है.