बागपत: बागपत के बड़ौत में गन्ना बकाए को लेकर धरने पर बैठे एक किसान उदयवीर सिंह की मौत होने को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस ने घटना को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि वह पश्चिमी यूपी के बागपत में जनसभा को संबोधित कर रहे थे जबकि उनकी रैली की जगह से थोड़ी ही दूर पर एक किसान की मौत हो गई.

कांग्रेस प्रवक्ता शक्तिसिंह गोहिल ने कहा, "अपनी (एनडीए सरकार) नाकामियों को उपलब्धियों के रूप में पेश करने का यह एक प्रयास है. एक किसान की गन्ना बकाए के भुगतान के लिए धरना देते हुए मौत हो गई. पीएम ने एक शब्द नहीं बोला. वह उस किसान के घर जाने का समय निकाल सकते थे."

उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री ने वादा किया था कि 14 दिनों के भीतर गन्ना के सभी किसानों को उनके बकाए का भुगतान कर दिया जाएगा. लेकिन वर्तमान में 12,000 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया लंबित है.

किसानों का यह धरना 21 मई से बड़ौत सब डिविजन में जारी है. इस धरने में सपा, रालोद और कांग्रेस के नेता किसान को श्रद्धांजलि दे चुके हैं. अधिकारियों ने बताया कि उदयवीर सिंह 'किसान संघर्ष मोर्चा' के बैनर तले विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.

अधिकारियों ने बताया कि 60 वर्षीय सिंह की शुक्रवार को मौत हो गई थी जिसके बाद जिला प्रशासन ने उनके परिवार को 12 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की थी.

अधिकारियों के मुताबिक, मौत से गुस्साए किसानों ने अपना प्रदर्शन और उग्र कर दिया जिसके बाद जिला प्रशासन ने मृतक के परिवार को सीएम को पत्र लिखकर मुआवजा बढ़ाकर 50 लाख रुपये करने की सलाह दी. उन्होंने बताया कि गन्ना मिलों से बकाया राशि के भुगतान की मांग और ग्रामीण विद्युत दरों में वृद्धि के खिलाफ धरना जारी है.