मौके पर पहुंचे राय ने जब अपने यंत्रों से खुदाई की तो वहां पर एक छोटे मटके के अंदर कुछ और तांबे के सिक्के मिले. कुषाणकाल के सिक्कों की सूचना पुरातत्व विभाग को भेज दी गई है.
बता दें कि बागपत ऐतिहासिक दृष्टि से अहम है और यहां महाभारत और कुषाणकाल से जुड़ी कई चीजें मिल चुकी हैं. यहां पर आए दिन कोई न कोई सुबूत मिलते रहते हैं जिनसे ये साबित होता है कि इसका संबंध महाभारत से रहा है. यहां पर महाभारत कालका लाक्षाग्रह आज भी मौजूद है जिसे पांडवों के लिए बनवाया गया था. पिछले ही दिनों यहां पर पुरातत्व विभाग की टीम को लड़ाई में इस्तेमाल किये गए रथ भी मिल थे.
बागपत में ही खुदाई के दौरान टीम को कई चीजें मिलीं जिनमें रथ, चूल्हे, खिलौने और सामूहिक कब्रें शामिल थीं.