बागपत: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में कुछ ऐसा मिला है जिसे देख कर इतिहासकार हैरान हैं. माना जा रहा है कि यहां इतिहास के कई गहरे राज दफन हैं. इन्हीं रहस्यों पर से पर्दा उठाने के लिए पुरातत्व विभाग की एक टीम यहां खुदाई कर रही है. इसी खुदाई के दौरान टीम को कई चीजें मिलीं जिनमें रथ, चूल्हे, खिलौने तो हैं ही साथ में सामूहिक कब्रें भी मिली हैं.
यहां के लोग बहुत पहले से मानते हैं कि इस जगह का महाभारत के युद्ध से कोई कनेक्शन है. हालांकि इतिहासकार ऐसा तो नहीं कहते लेकिन यह जरूर है कि यह सामान करीब 4 से 5 हजार साल तक पुराना है. सही तारीखों के लिए कार्बन डेटिंग कराई जाएगी.
बागपत के सिनौली और बरनावा में एएसआई की टीमें काम कर रही हैं. 1952 में हस्तिनापुर में भी ऐसी ही चीजें मिली थीं. कई ऐसी कब्रें खुदाई में मिली हैं जिनमें पालतू पशुओं को भी मृत व्यक्तियों के साथ दफना दिया गया था.
2004-2005 में भी यहां से थोड़ी दूरी पर खुदाई हुई थी. तब भी काफी कुछ चीजें मिली थीं. इस बार तो सोने की चीजें तक खुदाई में निकली हैं जिनसे कौतूहल और भी बढ़ गया है. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में यहां पर और भी कुछ निकल सकता है.
दरअसल सिनौली के एक किसान को खेत में काम करने के दौरान कुछ चीजें मिली थीं जिसके बाद उन्होंने एएसआई से संपर्क किया था. एएसआई ने यहां काम शुरू किया तो कोई खास चीज नहीं मिली थी लेकिन फिर ऐसी चीजें मिलीं कि खुदाई का काम जारी रखा गया.