बागपत: बागपत में सिंडिकेट बैंक में दिनदहाड़े हुई 15 लाख रुपए की लूट मामले में अबतक पुलिस के हाथ खाली हैं. पुलिस अब तक लुटेरों का सुराग लगाने में सफल नहीं हो सकी है. बागपत के पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रताप गोपेन्द्र यादव ने मंगलवार को कुछ सुराग मिलने की बात कही और मामले में जल्द खुलासा करने का दावा किया हैं.


आईजी मेरठ आलोक सिंह ने घटना में स्थानीय बैंक कर्मी की भूमिका पर सवाल उठाते हुए बैंक के चेयरमैन को घटना की अंदरूनी जांच कराने के लिए पत्र लिखा है.


सिंह ने कहा, ‘‘बैंक में नकद राशि रखने की सीमा पांच लाख रुपये थी, लेकिन घटना के दिन बैंक में 15 लाख रुपये बिना पुलिस को सूचित किए रखे गए थे. यही नहीं बैंक में दो कर्मचारी बिना लिखा-पढ़ी के छुट्टी पर थे. कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी. बैंक के सायरन तक काम नहीं कर रहे थे.’’


बता दें कि तीन नकाबपोश बदमाशों ने सिंडिकेट बैंक में घुसकर हथियारों के बल पर 15 लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए. पुलिस ने सोमवार को बताया कि भागते वक्त बदमाश सीसीटीवी की डीवीआर निकालकर ले गए. यह मामला थाना छपरौली क्षेत्र के गांव तुगाना में स्थित बैंक ब्रांच का है.


इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी है. पुलिस के अनुसार बैंक मैनेजर की तहरीर पर छपरौली थाने में तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.


एसपी प्रताप गोपेन्द्र यादव के मुताबिक तुगाना में ग्रामीण इन्द्रपाल के मकान में किराए पर चल रहे बैंक में दोपहर बाइक से तीन बदमाश पहुंचे. उन्होंने मैनेजर से कैश काउंटर पर रखे करीब नौ लाख रुपये लूट लिए. इसके बाद भी उनका जब मन नहीं भरा तो उन्होंने ने कैश काउंटर पर तोड़फोड़ करते हुए मैनेजर से बैंक के अंदर रखी अलमारी का ताला खुलवाया और उसमें में रखे छह लाख रुपये निकलवा लिए. उस तरह बदमाशों ने कुल 15 लाख रुपये पर हाथ साफ किए.


पुलिस ने बताया कि इसके बाद उन्होंने चार सीसीटवी कैमरों की डीवीआर निकाला और फिर वे मैनेजर को शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए. मैनेजर हरवेन्द्र सिंह ने अज्ञात तीन बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कराया है.


मथुरा: PM मोदी ने की 'प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान' की शुरूआत, कहा- 2 अक्टूबर तक छोड़ें सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल


मथुरा: जब सफाईकर्मियों के साथ बैठकर कूड़े से प्लास्टिक छांटने लगे PM मोदी


उन्नाव रेप केस: एम्स लाया गया आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर, पीड़िता के बयान दर्ज करने पहुंचे जज