बहराइच: दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान अराजक तत्वों द्वारा कथित रूप से पथराव करने और "पाकिस्तान जिन्दाबाद" के नारे लगाए जाने का वीडियो वायरल होने पर मंगलवार को पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया.
अपर पुलिस अधीक्षक रवीन्द्र सिंह ने मंगलवार को बताया,"वीडियो में दिख रहे 8-10 अज्ञात व्यक्तियों और उनके साथ मौजूद लेकिन उक्त वीडियो में नहीं आ पाये अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध मंगलवार को स्थानीय थाना बौण्डी में प्रभारी निरीक्षक की तरफ से भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया."
लखनऊ: सेना ने निष्क्रिय किए 555 बम, 14 सालों से जमीन में थे दफन
किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, बैंक के कर्जे और दबाव से था परेशान
उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो पर स्थानीय थाने द्वारा मामला दर्ज करके अधिकतर उपद्रवियों को चिन्हित कर लिया गया है.
एएसपी सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा चिन्हित कुछ आरोपी रविवार और सोमवार को गिरफ्तार किए जा चुके थे. उन्हें जेल में वारंट तामील कराया जा रहा है जबकि शेष को चिन्हित करके गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं.
गौरतलब है कि शनिवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान थाना बौण्डी अंतर्गत खैराबाजार में जुलूस में शामिल महिलाओं को छेड़ने को लेकर हुए विवाद के बाद दो समुदाय के लोग आमने सामने आ गये थे.
2019 में भाजपा को सजा देंगे, 'हिन्दू विरोधी ताकतों' को हराएंगे: प्रवीण तोगड़िया
Exit Poll 2024
(Source: Poll of Polls)
बहराइच में लगे 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे, वीडियो वायरल होने के बाद मामला दर्ज
एजेंसी, एबीपी न्यूज़
Updated at:
24 Oct 2018 09:16 AM (IST)
यूपी के बहराइच में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए हैं. ये वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस वीडियो में दिख रहे लोगों को पहचानने का प्रयास कर रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -