इलाहाबाद : समाजवादी पार्टी में पूर्व सीएम अखिलेश यादव के खिलाफ बगावत कर सेक्युलर मोर्चा बनाने वाले शिवपाल यादव की मुहिम अब रंग लाने लगी है. पिछले डेढ़ साल से देवरिया जेल में बंद माफिया डॉन के तौर पर बदनाम पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद ने जल्द ही शिवपाल यादव के सेक्युलर मोर्चे में शामिल होने के संकेत दिए हैं. एक मुक़दमे में पेशी पर इलाहाबाद की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट पहुंचे बाहुबली अतीक अहमद ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि शिवपाल यादव जल्द ही उनसे मुलाक़ात के लिए देवरिया जेल आने वाले हैं.


अतीक ने इस मौके पर कहा कि फिलहाल वह किसी सियासी पार्टी के सदस्य नहीं हैं और उनके सामने सभी विकल्प खुले हुए हैं. उन्होंने सीधे तौर पर तो सेक्युलर मोर्चे में शामिल होने की बात नहीं कबूली, लेकिन इशारों में शिवपाल को भाई बोलकर अपने सियासी भविष्य का संकेत जरूर दे दिया.


बता दें कि समाजवादी पार्टी में अतीक के रिश्ते अखिलेश यादव से कभी अच्छे नहीं रहे. पार्टी में उन्हें मुलायम के बाद शिवपाल का ही करीबी माना जाता था. पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में शिवपाल द्वारा जारी की गई उम्मीदवारों की लिस्ट में अतीक को कानपुर की कैंट विधानसभा सीट से टिकट दिया गया था. हालांकि अखिलेश यादव द्वारा जारी की गई फाइनल लिस्ट में अतीक का नाम काट दिया गया था. अतीक ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के इस्तीफे से खाली हुई फूलपुर लोकसभा सीट पर सिर्फ समाजवादी पार्टी को हराने के लिए ही निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था. हालांकि तकरीबन पचास हजार वोट काटने के बावजूद वह अपने इस मकसद में कामयाब नहीं हो पाए थे.


अतीक अहमद बुधवार को इलाहाबाद में माननीयों के मुकदमों की सुनवाई के गठित नई कोर्ट में पेश हुए थे. इनमें से एक मामले में उनका बयान दर्ज हुआ, जबकि दूसरे मामले में आगे की तारीख पड़ गई. इसी कोर्ट ने एक पुराने मामले में उनके छोटे भाई और पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ़ अशरफ के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया.