पटना: बिहार में मोकामा से बाहुबली विधायक अनंत सिंह फिर एक बार विवादों में है. अनंत सिंह पर कथित हत्या की साजिश के आरोप में मामला दर्ज हुआ है. एक ऑडियो के वायरल होने के बाद ये खुलासा हुआ है. इसी के बाद से विधायक अनंत सिंह पर भोला सिंह और उसके भाई मुकेश सिंह की हत्या की साजिश का आरोप लगा है. इस मामले में विधायक अनंत सिंह की गिरफ्तारी भी हो सकती है.


कथित वायरल ऑडियो में अनंत सिंह शूटरों से बातचीत कर रहे हैं और हत्या की साजिश रचते सुनाई दे रह हैं. इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके बयान के आधार पर अनंत सिंह को भी आरोपी बनाया गया है. अब विधायक अनंत सिंह को उनकी आवाज का नमूना देने के लिए पटना के पुलिस मुख्यालय स्थित एफ़एसएल लैब बुलाया है. मामला दर्ज होने के बाद से ही विधायक गायब चल रहे हैं. विधायक को एक अगस्त को सुबह 11 बजे मौजूद होने के लिए कहा गया है. अनंत सिंह के परिजनों और स्टाफ ने नोटिस रिसीव करने से इंकार कर दिया तो पुलिस ने घर पर ही नोटिस चिपका दिया.


दरअसल बीते 14 जुलाई को पटना जिले के बाढ़ में अपराधियों के जमावड़े की सूचना पर पुलिस छापामारी कर रही थी. बाढ़ और पंडारक इलाके के कई लोकेशन पर पुलिस की टीमें लगातार छापामारी कर रही थी. इसी दौरान पंडारक गांव में तीन अपराधी भीड़ के हत्थे चढ़ गए थे. पुलिस ने भीड़ के कब्जे से उन तीन युवकों को छुड़ाया तो उनके पास से विदेशी रेगुलर पिस्टल सहित तीन हथियार बरामद हुए. पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर पूछताछ की तो पुलिस के होश उड़ गए.


तीनों शूटर पंडारक गांव में अनंत सिंह के कहने पर भोला सिंह नाम के एक व्यक्ति की हत्या करने आए थे. भोला सिंह आपराधिक चरित्र का है और अनंत सिंह का प्रतिद्वंदी है. अपराधियों के निशाने पर भोला सिंह का भाई मुकेश सिंह भी था. भोला सिंह और मुकेश सिंह की हत्या के इरादे से आए पटना के शूटर विधायक द्वारा भेजे गए थे. विधायक अनंत सिंह के खास सहयोगी और कुख्यात अपराधी विकास सिंह ने इन शूटरों की व्यवस्था की थी और इन शूटरों को अनंत सिंह से उसी ने मिलवाया था.


अनंत सिंह के कहने पर तीनों शूटर कर्मवीर यादव उर्फ लल्लू मुखिया के घर पर आए थे. लल्लू मुखिया मोकामा विधायक अनंत सिंह का खासमखास है और एनटीपीसी में अनंत सिंह के सारे ठेकों को वही देखता है. लल्लू मुखिया पर भी कई मुकदमे दर्ज हैं और हाल के दिनों में एनटीपीसी के मजदूरों से हर महीने रंगदारी वसूलने के आरोप में लल्लू मुखिया के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई थी.