लखनऊ: एससी-एसटी (अत्याचार निवारण) कानून पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा अपने फैसले को बदलने से इंकार के लिए बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने इस मामले में मोदी सरकार पर ढुलमुल रवैये का आरोप लगाया और कहा कि इस मामले को अब तक नहीं निपटना सरकार की विफलता है.


अखिलेश यादव के नाम में लग जाएगा एक और पूर्व, खत्म हो रही है MLC सदस्यता


पार्टी की ओर से भेजे गए अपने बयान में बीएसपी मुखिया मायावती ने एससी-एसटी (अत्याचार निवारण) कानून, 1989 को लगभग निष्क्रिय बना देने के मामले में मोदी सरकार के ढुलमुल रवैये की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि यह केंद्र सरकार की विफलता का ही परिणाम है कि वह इस गंभीर मामले का भी सही हल निकाल पाने में असमर्थ साबित हो रही है.


यूपीः बीजेपी के खिलाफ विपक्ष में बनी बात, SP लड़ेगी दोनों उपचुनाव


उन्होंने कहा कि दलित वर्ग के सरकारी कर्मचारियों के प्रमोशन में आरक्षण के मामले में भी केंद्र की मोदी सरकार अब तक नकारात्मक ही रही है.


बीएसपी की ओर से जारी बयान में योगी सरकार पर भी निशाना साधा गया. बयान में कहा गया है कि यूपी में प्राकृतिक आपदा से हाल बेहाल है लेकिन सीएम चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. इससे पता चलता है कि उनकी प्राथमिकता क्या है.


यूपी: कैराना लोकसभा सीट पर 28 मई को चुनाव


बीएसपी और एसपी के तीखे हमलों के बीच योगी आदित्यनाथ वापस लौट आए हैं और हालात का जायजा ले रहे हैं.