बलिया: यूपी के बलिया में ददरी मेला घूमने आई लड़की को सेल्फी लेना उस वक्त महंगा पड़ गया जब चलते चरखी (झूले) पर खड़ा होकर ले सेल्फी लेने लगी. सेल्फी लेते समय लड़की का पैर फिसला गया और वो बुरी तरह से घायल हो गई. अस्पताल ले जाते समय रास्ते उसने दम तोड़ दिया.


नगर पालिका परिषद बलिया इस मेले का आयोजन करता है. नगरपालिका परिषद बलिया के अध्यक्ष के अनुसार लड़की सेल्फी लेते समय अचानक झूले से गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई. घटना दुःखद है इस घटना की जांच कराई जाएगी.

मृतक रानी के साथ मेला घूमने उसकी दोस्त भी आई थी लेकिन वो चरखी पर नहीं बैठी. वो नीचे बैठ कर रानी के उतरने का इंतजार कर रही थी.

पुलिस ने सोमवार को बताया कि बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के टघरौली गांव की रानी(20) अपनी बुआ और दोस्तों के साथ रविवार को ददरी मेला घूमने गई थी. मेला में वह चरखी पर चढ़ कर सेल्फी लेने लगी. तेज गति से घूम रही चरखी पर खड़ी होकर सेल्फी लेते समय युवती का संतुलन बिगड़ा और वह नीचे गिर गई.

उसे घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.