यूपी: मोदी-योगी की पेटिंग बनाने पर ससुराल से बेदखल नगमा ने फिर बनाई मोदी की तस्वीर, दी जीत की बधाई
बता दें कि कि नगमा को मार्च 2017 में प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पेंटिंग बनाने के कारण उसके पति ने कथित रूप से ससुराल से निकाल दिया था. इस बारे में सिकन्दरपुर थाने में उसने मामला भी दर्ज कराया था.
बलिया: बलिया के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के मटूरी गांव की रहने वाली तलाकशुदा मुस्लिम महिला नगमा ने देश की लगातार दूसरी बार कमान संभालने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी एक शानदार पेंटिंग भेंट की है.
नगमा के भाई जमशेद ने बुधवार को बताया कि मोदी के नेतृत्व में भारत हर क्षेत्र में तरक्की करे और उनका कार्यकाल बेहद सफल साबित हो, इसके लिये नगमा ने पवित्र रमजान में रोजा रखते हुए अल्लाह से विशेष प्रार्थना की.
जमशेद ने बताया कि नगमा ने दो दिन पहले प्रधानमंत्री को डाक के जरिये अपने द्वारा बनाई गई उनकी तस्वीर भेजी है.
उल्लेखनीय है कि नगमा को मार्च 2017 में प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पेंटिंग बनाने के कारण उसके पति ने कथित रूप से ससुराल से निकाल दिया था. इस बारे में सिकन्दरपुर थाने में उसने मामला भी दर्ज कराया था.
नगमा ने बताया कि उसे बेहद खुशी है कि मोदी देश के फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. उनका कहना है कि मोदी रूपी उनके भाई ने देश की लाखों तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं के जीवन की रक्षा करने के साथ ही उनके जीवन में रोशनी लाने का काम किया है.
नगमा ने बताया कि उसने मोदी के प्रधानमंत्री बनने की खुशी में स्वयं उनको बधाई देते हुए विशेष पेंटिंग तैयार की.
यूपी: सीएम योगी ने बीजेपी के नवनिर्वाचित सांसदों को दिया घर पर आने का न्योता
यूपी: गर्मी ने तोड़े इस साल के सारे रिकॉर्ड, 47.3 डिग्री के साथ सबसे गर्म रहा प्रयागराज
गोरखपुर: मंच से फूटा सीएम योगी का गुस्सा, BJP विधायक फतेह बहादुर सिंह पर बरस पड़े