बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा में आज सुबह करीब 10 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां एक बस पर हाईटेंशन तार गिरने से चार लोगों की मौत हो गई है. वहीं कई लोग घायल हैं. हाईटेंशन तार गिरने से बस जलकर खाक हो गई है. हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की है.


 


हादसा बांदा के जसपुरा इलाके में हुआ है. रोडवेज बस पर 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार टूट कर गिर गया था. हादसे में करीब दो दर्जन लोग घायल हुए हैं. जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है, सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.