यूपी: युवक की हत्या में पत्नी व भाई हुए गिरफ्तार तो खुला ये बड़ा राज
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के कमासिन थाना क्षेत्र के स्योहट गांव में एक युवा किसान की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को मृतक की पत्नी और उसके छोटे को भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. युवा किसान हत्या के वक्त खेत में फसल काट रहा था.
बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के कमासिन थाना क्षेत्र के स्योहट गांव में एक युवा किसान की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को मृतक की पत्नी और उसके छोटे को भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. युवा किसान हत्या के वक्त खेत में फसल काट रहा था.
पुलिस क्षेत्राधिकारी (बबेरू) ओमप्रकाश ने बताया, "गुरुवार की सुबह गेहूं की फसल काटते समय युवक दिनेश यादव (32) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. परिजनों ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ अभियोग दर्ज कराया था, लेकिन परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर मृतक की पत्नी विजमा और उसके छोटे भाई अखिलेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो देवर-भाभी के बीच अवैध संबंध का मामला सामने आया."
उन्होंने बताया, "दोनों ने स्वीकार किया कि उनके बीच अवैध संबंध की जानकारी युवक को हो गई थी, जिससे उसने निगरानी बढ़ा दी थी. इसी से परेशान होकर हत्या की साजिश रची गई और सुबह गेहूं काटते समय जब मां शौच के लिए चली गई, तभी अखिलेश ने देशी तमंचे से उसकी पीठ पर गोली मार दी."
सीओ ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त तमंचा अखिलेश की निशानदेही पर बरामद कर लिया गया और देवर-भाभी को जेल भेज दिया गया है.