इलाहाबाद: 65 करोड़ रूपये का लोन चुकता न करने पर पंजाब नेशनल बैंक के अफसरों और कर्मचारियों ने आज इलाहाबाद में बीजेपी विधायक हर्ष बाजपेई के घर पर गांधीगिरी करते हुए अनूठे अंदाज़ में प्रदर्शन किया और उनसे बैंक का लोन चुकता करने की अपील की. गांधीगिरी करने वाले बैंक के कर्मचारी हाथों में गुलाब के फूल और लोन की रकम वापस करने के स्लोगन वाली तख्तियां लेकर विधायक के घर पहुंचे थे.


विधायक हर्ष बाजपेई के घर गए थे बैंक के अफसर औऱ कर्मचारी


बैंक के तकरीबन तीन दर्जन अफसर औऱ कर्मचारी सफ़ेद टी शर्ट और टोपी लगाए हुए विधायक हर्ष बाजपेई के घर गए थे. कुछ देर इंतजार के बाद भी विधायक ने मुलाक़ात नहीं की तो यह लोग बाहर आ गए और कुछ देर गेट पर मौन विरोध जताने के बाद वापस चले गए. विधायक के पिता अशोक बाजपेई बैंक का पैंसठ करोड़ रूपये का लोन चुकता नहीं कर रहे हैं.


दूसरी तरफ विधायक हर्ष बाजपेई को बैंक का यह तरीका पसंद नहीं आया है और उन्हें इसमें विरोधियों की सियासी साजिश नजर आ रही है. विधायक ने अपने घर पर गांधीगीरी करने आए बैंक के अफसरों व कर्मचारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किये जाने की बात कही है.


खुद विधायक ने भी लिया हुआ है करोड़ों का लोन


इलाहाबाद सिटी नार्थ सीट से बीजेपी के विधायक हर्ष बाजपेई के पिता अशोक बाजपेई ने कुछ सालों पहले पंजाब नेशनल बैंक से 65 करोड़ रूपये का लोन लिया था. इस लोन के लिए उन्होंने शहर के रामबाग इलाके के उस बंगले को भी गिरवी रखा था, जिसमे विधायक हर्ष बाजपेई रहते हैं. विधायक के पिता ने यह लोग चित्रकूट जिले में गैस इंडस्ट्री लगाने के लिए लिया था. इसी बैंक से खुद विधायक ने भी करोड़ों का लोन लिया हुआ है.


आरोप है कि विधायक के पिता अशोक बाजपेई ने एक तो बैंक का पैसा नहीं लौटाया और दूसरी तरफ गिरवी रखी हुई प्रापर्टी को कानूनी पचड़े में डाल दिया. बैंक के पास जब कोई चारा नहीं बचा तो उसने गांधीगिरी का फैसला लिया. इसके तहत बैंक ने आज विधायक के घर पर पहुंचकर गांधीगिरी की. बैंक का कहना है कि उसने विधायक के उस बंगले में गांधीगिरी की है, जो इस लोन पर गिरवी रखा हुआ है.


गांधीगिरी करने वाले बैंक कर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई


दूसरी तरफ विधायक ने इस मामले पर सीधा जवाब देने के बजाय उल्टा बैंक को ही कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की. उन्होंने बैंक को सियासत से प्रेरित बताया और इसे खुद को बदनाम करने की साजिश कहा. विधायक ने गांधीगिरी करने वाले बैंक कर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है.