बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पुलिस भर्ती प्रक्रिया के लिए हो रही रेस के दौरान एक लड़की की मौत हो गई. 8वीं वाहिनी पीएसी ग्राउंड में चल रही यूपी पुलिस भर्ती की फिजिकल परीक्षा में रेस के दौरान कई लड़कियां एकाएक बेहोश होकर गिरने लगीं. वहां मौजूद स्टाफ और डॉक्टर आनन फानन में उन्हें एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले जाने लगे कि तभी रास्ते में एक लड़की ने दम तोड़ दिया.
मृतक लड़की अंशिका यूपी के बागपत की रहने वाली थी. अंशिका पुलिस की रेस में तो पास हो गई लेकिन ज़िंदगी की रेस हार गई.अंशिका पुलिस में भर्ती होकर देश सेवा करना चाहती थी, जिस वजह से वो लंबे समय से इसकी तैयारी कर रही थी. आंशिका ने पुलिस भर्ती में होने के लिए सभी परीक्षाओं को पास किया था. सबसे पहले उसने लिखित परीक्षा पास की, फिर नाप तोल और आखिरी में पुलिस की रेस में भी वो सफल हो गई. लेकिन आखिर में वो गश खाकर गिर पड़ी और अस्पताल ले जाते वक्त उसकी एम्बुलेंस में मौत हो गई.
वही अंशिका की मौत पर 8 वी वाहिनी पीएसी के कमाण्डेन्ट विकास वैध का कहना है की भर्ती प्रक्रिया के दौरान लड़कियों की रेस हो रही थी जिसमे अंशिका रेस में सफल भी हो गई थी और अंत में वो बेहोस होकर गिर गई जिसे जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में उसकी मौत हो गई.
जम्मू-कश्मीर: NC नेता उमर अब्दुल्ला को नजरबंदी से थोड़ी राहत, सरकारी घर में शिफ्ट किया जाएगा