बरेली: राम मंदिर मुद्दे पर बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने अपनी ही सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जिस देश का नरेंद्र मोदी जी जैसा प्रधानमंत्री और योगी आदित्यनाथ जी जैसा हिंदूवादी मुख्यमंत्री हो और वहां भगवान राम टेंट में रहे तो इससे बड़ा दुर्भाग्य भारत के लिए और हिन्दू समाज के लिए नहीं है. इसलिए ऐसी परिस्थिति बनाई जानी चाहिए कि राम मंदिर अयोध्या में बने.
सुरेंद्र सिंह ने कहा कि 'अब राम मंदिर बनने में और देरी नहीं होनी चाहिए. भगवान हर संविधान से उपर हैं. ऐसे में अयोध्या में निश्चित स्थान पर भगवान राम का मंदिर जल्द से जल्द बनना चाहिए'.
बता दें कि देश भर में अयोध्या विवाद को लेकर आए दिन विवादित बयान सामने आते हैं. हिन्दूवादी नेता जहां हर कीमत पर मंदिर बनाने की बात कहते हैं वहीं दूसरा पक्ष कोर्ट के फैसले के इंतजार की बात करता हुए हिन्दूवादी नेताओं पर निशाना साधता नजर आता है. दोनों पक्षों के नेताओं के बयान कई बार बहुत अधिक तीखे हो जाते हैं. कोई पीछे हटने को तैयार नहीं है, लेकिन इसी विवाद के बीच कई बार कुछ लोग सद्भाव की बात भी करते नजर आते हैं.
बाराबंकी के सैकड़ों मुस्लिमों का कहना है कि अयोध्या में राम मंदिर उसी जगह बन जाए जहां उनके हिन्दू भाई चाहते हैं. इस मांग को लेकर वो 25 नवंबर को अयोध्या जाने वाले हैं. गौरतलब है कि इसी दिन हिन्दू संगठनों ने भी वहां जुटने का एलान किया है.
हाजी मोहम्मद गौस का कहना है कि मंदिर बनने से ये विवाद हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा. हम 25 नवंबर को अयोध्या जाएंगे और वहां रुकना पड़ेगा तो रुकेंगे भी. मौका मिलेगा तो मंदिर बनाने में सहयोग भी करेंगे.
सन्नो कहती हैं कि भला राम मंदिर बनने से कौन रोक सकता है. मंदिर तो बनना ही चाहिए. देश में इतना तो हो ही कि मंदिर-मस्जिदें बन सकें. हम लोग अयोध्या जाएंगे और मंदिर निर्माण के पक्ष में आवाज उठाएंगे.