बरेली: शादी वाले दिन ही दूल्हे की मौत हो गई, घर में मातम है और शहर में चर्चाएं. 28 साल का होनहार इंजीनियर ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी जान चली गई. शाम में उसकी शादी होनी थी. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.


घर में रिश्तेदार जमा थे, शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी थीं और खुशी के गीत गाए जा रहे थे. भला किसको पता था कि क्या होने वाला है. होने वाला दूल्हा भी बहुत खुश था. नोएडा से उसके दोस्त भी आने वाले थे. वह खुद भी तैयारियों में जुटा हुआ था.


पुलिस ने बताया कि नरेश पाल गंगवार रविवार की सुबह अकेले टहलने के लिए निकले थे. वह फोन पर बात करते हुए  रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहे थे और राज्यरानी एक्सप्रेस की चपेट में आ गए. घटना में उनकी मौत हो गई. वह किससे बात कर रहे थे यह अभी साफ नहीं है.


गंगवार नोएडा की एक मोबाइल कंपनी में इंजीनियर थे और शाम में उनकी बारात को शाहजहांपुर जाना था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


पड़ोसियों ने बताया कि नरेश भला लड़का था और अक्सर गांव आता जाता रहता था. उसकी मौत से पूरे गांव में मातम का माहौल है. वह सुबह टहलने के लिए निकला था तो किसी को अंदाजा तक नहीं था कि क्या होने वाला है.