बरेली: नगर निगम और फायर ब्रिगेड की लापरवाही, लोगों पर किया केमिकल का छिड़काव, डीएम ने कार्रवाई के दिए निर्देश
वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. अब बरेली के डीएम ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. नगर निगम और फायर ब्रिगेड को बसों के सैनिटाइज करने के लिए कहा गया था लेकिन उन्होंने केमिकल का छिड़काव लोगों पर कर दिया.
लखनऊ: यूपी के बरेली में प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. बरेली से सामने आया एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें लोगों को सड़क पर बैठाकर उनके ऊपर केमिकल का छिड़काव किया जा रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद बरेली के डीएम ने कार्रवाई के निर्दश दिए हैं.
बरेली के डीएम ने कहा कि बसों को सैनिटाइज करने का निर्देश दिया गया था लेकिन अति सक्रियता के चलते बरेली नगर निगम और फायर बिग्रेड ने लोगों पर छिड़काव कर दिया. प्रभावित लोगों का उपचार किया जा रहा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘’ इस वीडियो की पड़ताल की गई, प्रभावित लोगों का सीएमओ के निर्देशन में उपचार किया जा रहा है. बरेली नगर निगम एवं फायर ब्रिगेड की टीम को बसों को सैनेटाइज़ करने के निर्देश थे, पर अति सक्रियता के चलते उन्होंने ऐसा कर दिया. सम्बंधित के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.’’
बरेली में ट्रैफिक पुलिस और फायर विभाग ने दिल्ली, नोएडा और हरियाणा से आ रहे लोगों के ऊपर सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव कर दिया. इस वीडियो के सामने आने के बाद बरेली के डीएम ने कार्रवाई के निर्देश दिए.
गौरतलब है कि लॉकडाउन के बाद प्रवासी मजदूरों के पलायन की तस्वीरें सामने आईं. हजारों मजदूर पैदल अपने गांव लौटने को मजबूर हो गए, क्योंकि उनके सामने खाने पीने की समस्या खड़ी हो गई. दिल्ली के आनंद बिहार बस अड्डे पर हजारों की संख्या में मजदूर अपने गांव जाने के लिए उमड़ पड़े इस जिसके बाद यूपी की योगी आदित्यानथ सरकार ने उनके लिए बसों का इंतजाम किया.
वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इस घटना को अमानवीय करार दिया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'उप्र सरकार से गुजारिश है कि हम सब मिलकर इस आपदा के खिलाफ लड़ रहे हैं लेकिन कृपा करके ऐसे अमानवीय काम मत करिए.'