बरेली नगर निगम चुनाव रिजल्ट 2017: बरेली में बीजेपी मेयर प्रत्याशी उमेश गौतम की जीत हुई है. बरेली नगर निगम में कुल 80 वार्ड हैं. यह शहर सूरमा और झुमका के लिए मशहूर है. यहां विधानसभा की दो सीटें हैं. दोनों विधानसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. पिछली बार एसपी समर्थित उम्मीदवार मेयर का चुनाव जीते थे. वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल यहां से विधायक हैं. इस जिले में 4 नगर पालिका परिषद और 15 नगर ​​पंचायत हैं.

बीजेपी मेयर प्रत्याशी उमेश गौतम की जीत हुई है.

मेयर के रुझान/नतीजे

उम्मीदवार की पार्टी आगे आखिरी नतीजे
बीजेपी(उमेश गौतम) 0 जीते
बीएसपी 0 0
कांग्रेस 0 0
एसपी (डॉ. तोमर) 0 0
अन्य 0 0

पार्षदों के रुझान/नतीजे

पार्टी  आगे  जीते कुल
बीजेपी 0 30 30
बीएसपी 0 2 2
कांग्रेस 0 0 0
एसपी 0 18 18
अन्य 0 11 11
बरेली नगर निगम चुनाव रिजल्ट लाइव अपडेट: