बरेली: बिहार में शराब बंदी होने की वजह से शराब की जमकर तस्करी हो रही है. शराब के शौकीन देश के दूसरे राज्यों से शराब मंगवाकर बिहार में चोरी छुपे बेच रहे हैं. बरेली की कोतवाली पुलिस ने एक ट्रक से 50 लाख की शराब बरामद की है. शराब पंजाब से बिहार ले जाई जा रही थी.


मुठभेड़ के दौरान मिली पुलिस को बड़ी कामयाबी


पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की शराब भरा हुआ ट्रक बिहार ले जाया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस फौरन हरकत में आई है पुलिस ने बरेली क्लब के पास ट्रक को तरफ से घेर लिया और मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दोनों तस्करों को पकड़ लिया. ट्रक की तलाशी लेने पर पुलिस भी हैरान रह गई.


दरअसल ट्रक में मुर्गी के खाने के दाने से भरे हुए कट्टे लगे हुए थे और उसके पीछे भारी मात्रा में शराब रखी हुई थी. सीओ सिटी कुलदीप कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि ट्रक में 775 पेटी अंग्रेजी शराब रखी हुई थी. जिसमे एक पेटी में 48 बोतलें कुल 37200 बोतल बरामद हुई. शराब पर अरुणाचल प्रदेश का लोगो लगा हुआ है. सीओ का कहना है कि शराब की कीमत 50 लाख रुपए से अधिक हो सकती है.


बिहार में चोरी छुपे बेची जा रही है शराब


बता दें कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने राज्य में शराब पर पाबंदी लगा रखी है. जिस वजह से शराब के शौकीन दूसरे राज्यों से शराब मंगवाकर चोरी छुपे बेच रहे हैं.