बरेली: सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य के लिए बरेली में सपा कार्यकर्ताओं ने हवन किया. सपा कार्यालय पर आज समाजवादियों ने हवन किया और मुस्लिम नेताओं ने मुलायम सिंह के जल्द स्वस्थ होने के लिए दुआ की. मुलायम सिंह यादव इन दिनों बीमार चल रहे हैं और उनका मेदांता हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. फिलहाल उनकी हालत में सुधार है.

दरअसल डायबिटीज से पीड़ित यादव को सोमवार रात मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यादव का इलाज कर रहे एक डॉक्टर ने बताया कि सपा नेता के जरूरी टेस्ट किये गये. मंगलवार देर शाम उनके मधुमेह के स्तर में सुधार हुआ है.

मुलायम सिंह को अभी भी सघन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में रखा गया है. डा. नरेश त्रेहान की निगरानी में चिकित्सकों की टीम उनका इलाज कर रही है.

बता दें कि 79 वर्षीय यादव को मधुमेह का स्तर बढ़ने के बाद नियमित जांच के लिए रविवार को लखनऊ के राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था. उन्हें कुछ घंटों के भीतर छुट्टी दे दी गई थी. सोमवार को उनकी तबियत बिगड़ने पर उन्हें देर रात मेदांता अस्पताल लाया गया था.

हाल के दिनों में बार-बार मुलायम सिंह यादव की तबीयत खराब होने की खबरें सामने आती रही हैं. 26 अप्रैल को भी मुलायम सिंह यादव की तबीयत खराब हो गई थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उस समय मुलायम सिंह यादव को लखनऊ पीजीआई में भर्ती कराया गया था जहां नियमित जांच के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी.