बरेली: तीन तलाक पीड़ित महिलाओं ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी को राखी भेज गिफ्ट में ट्रिपल तलाक कानून की मांग की है. करीब दर्जन भर तलाक़ पीड़ित महिलाएं केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की तलाक पीड़ित बहन फरहत नकवी के आवास पर इक्कठी हुई और फिर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को राखी भेज तोहफे में बहनों के लिए 3 तलाक़ कानून की मांग की.
तलाक़ पीड़िताओं ने अपने हाथों से राखी बना भेजी पीएम और सीएम को
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की तलाक पीड़ित बहन फरहत नकवी ने ट्रिपल तलाक पीड़ित महिलाओं के साथ मिलकर PM और CM के लिए अपने हाथों से राखी बनाई PM और CM को राखी भेज बहनों के लिए इंसाफ की मांग की. फरहत नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुस्लिम महिलाओं के हक की बात करना कभी नहीं भूलते. उन्होंने मुस्लिम महिलाओं को इंसाफ दिलाने की बात रविवार के ''मन की बात'' कार्यक्रम में भी कही.
फ़रहत नक़वी तलाक़ पीड़ित महिलाओं के हक़ के लिए लड़ रही है लड़ाई
फरहत नकवी मेरा हक फाउंडेशन के नाम से एक संस्था चलाती है जिसमें ट्रिपल तलाक पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए लड़ाई लड़ती है. वह अब तक कई बड़े मुद्दों को उठा चुकी हैं. फ़रहत का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि पीएम मोदी अपनी बहनों का ध्यान रखेंगे और उन्हें इंसाफ जरूर दिलाएंगे.