बरेली: आपको यूपी के मेरठ का किस्सा तो याद ही होगा जहां एक दरोगा को बीजेपी पार्षद ने पीटा था. बाद में घटना के कई वीडियो भी सामने आए जिनपर जांच चल रही है. अब खाकी को शर्मसार करने वाला एक और मामला भी यूपी में सामने आया है जहां स्मार्ट सिटी बरेली में विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष ने एक पुलिस इंस्पेक्टर को जमकर हड़काया और जेल भेजवाने तक की धमकी दे डाली. धमकी का ऑडियो इन दिनों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. वहीं इस मामले में हमने राहुल गुप्ता से कई बार फोन करके इनका पक्ष रखने को कहा लेकिन उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.


रामलीला में दंगल बन्द करवाने पर विहिप नेता ने इंस्पेक्टर को हड़काया


विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता ने शीशगढ़ थाने के इंस्पेक्टर को जमकर हड़काया जिसका ऑडियो वायरल होने से खाकी एक बार फिर चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल इन दिनों जगह-जगह रामलीला हो रही है शीशगढ़ में भी इन दिनों रामलीला हो रही है जहां पर पिछले कई सालों से परंपरागत दंगल होता आ रहा है. बता दें कि बरेली में दशहरे के बा भी कई जगह रामलीला और दंगल जैसे कार्यक्रम होने की परंपरा रही है. आरोप है कि पुलिस ने इस बार वहां दंगल नहीं होने दिया.

राहुल गुप्ता ने शीशगढ़ थाने के इंस्पेक्टर को जेल भिजवाने की दी धमकी


लोगों ने इस बात की शिकायत जब विहिप के प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता से की तो उन्होंने इंस्पेक्टर शीशगढ़ रकम सिंह को फोन पर जमकर हड़काया. राहुल गुप्ता ने इंस्पेक्टर से कहा कि मेले में दंगल बंद कराते हो और नबाबगंज में लड़कियां नचाते हो. थाने में बैठ कर गुंडई मत करो वर्ना मुकदमा लिखवाकर जेल भेजवा दूंगा. बीजेपी की सरकार है गुंडई नहीं चलेगी. इतना सबकुछ होने के बावजूद इंस्पेक्टर ने ये बात अफसरों को नहीं बताई.


एसएसपी ने एसपी ग्रामीण को जांच कर कार्यवाही के दिये आदेश


वहीं पुलिस के आला अधिकारियों तक जब ऑडियो पहुंचा तो हड़कंप मच गया. एसएसपी मुनिराज ने एसपी ग्रामीण डॉक्टर सतीश कुमार को मामले की जांच सौंपी है. एसपी ग्रामीण डॉ सतीश कुमार का कहना है कि एक ऑडियो वायरल हुआ है जिसकी जांच कराई जा रही है. उन्होंने कहा ऑडियो में एक व्यक्ति अपने आप को विश्व हिंदू परिषद का उपाध्यक्ष बता रहा है और इंस्पेक्टर से अपशब्द बोल रहा है. उनका कहना है कि मामले की जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.


कब होगी धमकीबाज विहिप नेता राहुल गुप्ता की गिरफ्तारी?


मामला सत्ताधारी नेता से जुड़ा होने की वजह से पुलिस के अफसर कुछ भी खुलकर बोलने से बच रहे हैं क्योंकि ऑडियो वायरल हुए 3 दिन बीत चुके हैं और अभी तक राहुल गुप्ता के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है.