बस्ती, एबीपी गंगा। उत्‍तर प्रदेश का बस्‍ती कोरोना के मामले में राज्य के सबसे ज्‍यादा संवेदनशील जिलों में से एक बन गया है. मंगलवार को दोपहर बाद आई रिपोर्ट में यहां एक साथ 50 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ये सभी मुंबई, सूरत और अन्य शहरों से आए हुए हैं. इनके सैंपल मेडिकल कॉलेज बस्ती, जिला अस्पताल बस्ती, केडीसी में लिए गए थे. इसके साथ ही बस्ती में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा सौ पार हो गया है. जिले में कुल मरीजों की संख्या 104 हो गई है. एक साथ 50 नए मामले मिलने की पुष्टि डीएम ने एबीपी गंगा से हुई बातचीत में कही.


आपको बता दें कि प्रवासी कामगारों का आना लगातार जारी है. 14 मई से 16 मई के बीच जिला अस्पताल बस्ती, मेडिकल कॉलेज के फैसिलेट क्वारंटीन सेंटर और स्क्रीनिंग प्वाइंट केडीसी परिसर में प्रवासियों के सैंपल लिए गए थे. मंगलवार दोपहर बाद 78 की रिपोर्ट आई. इसमें से एक साथ 50 कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इतनी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मिलने से प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है.


गौरतलब है कि यूपी में कोरोना के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुये मंगलवार को एक दिन में 323 कोरोना के नये केस सामने आए. यूपी में अब तक 4,926 कोरोना पॉजिटिव सामने आ चुके हैं. प्रदेश में 1885 एक्टिव केस जबकि 2918 संक्रमण मुक्त के बाद डिस्चार्ज हुए हैं। प्रदेश में अब तक 123 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.