बस्ती: बस्ती पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 1 करोड़ 11 लाख की पुराने नोटों के साथ 5 लोगों को किया गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों के पास से पुलिस ने एक फार्चूनर गाड़ी और एक बाइक भी बरामद की है.


इस ऑपरेशन को कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने प्लास्टिक काम्पलेक्स चौराहे के पास अंजाम दिया. पकड़े गए 5 आरोपियों में दो आजमगढ़ के रहने वाले है और तीन नेपाल के रहने वाले हैं.आप को बता दें पुरानी नोटों का ये जखीरा नेपाल में बदला जाना था.


आजमगढ़ के रहने वाले सत्यप्रकाश और अवधराज यादव पुरानी नोटों का ये जखीरा नेपाल के ज्ञानू राज गिरी,शिवधर और केदार को देने वाले थे.जिस समय इन पुरानी नोटों की डिलेवरी देनी थी,पुलिस और स्वाट टीम ने इन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. कड़े गए मुख्य अभियुक्त सत्य प्रकाश राय का कहना है की ये पैसा आजमगढ़ के दो-तीन लोगों का है, इसको बदलने से इन्हें 20 प्रतिशत कमीशन मिलता.


वहीं एसपी दिलीप कुमार का कहना है की कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने इनको गिरफ्तार किया है, ये पैसा नेपाल जाना था. इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इसमें शामिल और भी लोगों की पुलिस तलाश कर रही है.