इलाहाबाद: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद कौशांबी में भीड़ के इंसाफ का दिल दहला देने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां गांव वालों ने एक युवती से छेड़खानी के आरोपी को पूरी तरह नंगा कर उसे बिजली के खंभे में बांध दिया और लाठी - डंडों व लात- घूंसों से जमकर उसकी पिटाई की. आरोपी युवक जब बेहोश हो गया तो लोगों ने उसे पुलिस थाने के बाहर फेंक दिया और भाग निकले. करीब पंद्रह दिन पहले हुई इस घटना में गंभीर रूप से ज़ख़्मी हुए युवक की आवाज़ चली गई है.
हैरानी की बात यह है कि यह घटना थाने से महज दो सौ मीटर की दूरी पर हुई, लेकिन घंटों चले ड्रामे के दौरान न तो पुलिस को मामले की भनक लगी और न ही कोई उसके बचाव में आया. इतना ही नहीं पुलिस ने इस मामले में दो हफ्ते तक रिपोर्ट भी नहीं दर्ज की थी. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है.
पुलिस ने इस मामले में दर्जनों अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 342,323 और 504 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है. अफसरों का कहना है कि इस मामले में वीडियो फुटेज से सभी आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी. युवक की पिटाई और उसके साथ बर्बरता का जो वीडियो सामने आया है, वह रोंगटे खड़े कर देने वाला है.
यह मामला बीते उन्नीस सितम्बर का है. कौशांबी जिले के पूरामुफ्ती थानाक्षेत्र के बिहका गांव के एक युवक पर गांव की एक युवती के साथ छेड़खानी का आरोप है. छेड़खानी के आरोप में पकडे जाने के बाद गांव के लोगों ने उसे पहले मारा - पीटा. इसके बाद उसके सारे कपडे उतारकर पूरी तरह नंगा कर दिया और उसे बिजली के खंभे से बांध दिया. इसके बाद भीड़ ने जमकर उसकी पिटाई की. किसी ने लात -घूंसों से पीटा और किसी ने लाठी-डंडों से.
युवक रहम की भीख मांगते हुए खुद को छोड़े जाने की गुहार लगाता रहा, लेकिन भीड़ जानवरों की तरह देर तक उसे पीटती रही. घंटों बाद परिवार वाले उसे अपने साथ ले गए और इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया. दस दिनों तक अस्पताल में इलाज के बावजूद उसकी आवाज़ नहीं लौट सकी है. पीड़ित परिवार ने पहले कई बार थाने पर शिकायत भी की थी,लेकिन कौशांबी पुलिस ने वीडियो सामने आने के बाद अब जाकर केस दर्ज किया है.
कौशांबी का ये वायरल वीडियो दहला देने वाला है, युवक को नंगा कर खंभे से बांधकर पीटा
एबीपी न्यूज़
Updated at:
06 Oct 2018 08:51 AM (IST)
छेड़खानी के आरोपी को भीड़ ने बुरी तरह पीटा, कपड़े उतार कर खंबे से बांधा, अब वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -