इससे कैराना विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों की संख्या 312 से बढ़ कर 347 हो जाएगी. शामली विधानसभा क्षेत्र में यह संख्या 299 से बढ़ कर 382 जबकि थाना भवन विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 330 से बढ़ कर 355 हो जाएगी.
सिंह ने बताया कि राजनीतिक दल 24 जून तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकेंगे. शामली , कैराना और थाना भवन सहित गंगोह और नैकुर विधानसभा क्षेत्र कैराना लोकसभा सीट के पांच विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है. कैराना उत्तर प्रदेश के 80 लोकसभा सीट में से एक है.
हाल ही में कैराना काफी चर्चा में रहा था. उपचुनाव में बीजेपी और विपक्ष के बीच जोरदार रस्साकशी हुई. इस चुनावी रस्साकशी में विपक्ष की जीत हो गई. ये उपचुनाव देश भर में चर्चा का केंद्र बना हुआ था और इसे बीजेपी बनाम गठबंधन के बीच शक्तिपरीक्षण के रूप में देखा जा रहा था.