भोपाल: मध्यप्रदेश में क्या राज्यसभा चुनाव के पहले विधायकों की खरीद फरोख्त का खेल शुरू हो गया है? ये सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह शिवराज सिंह और उनके सहयोगी नरोत्तम मिश्रा पर 25-25 करोड़ रुपये में कांग्रेस विधायकों को खरीदने का आरोप लगाया है. वहीं बीजेपी ने इन आरोपों को नकार दिया है.


मध्यप्रदेश में राज्यसभा चुनाव के पहले सियासी गर्मागर्मी शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह और उनके सहयोगी नरोत्तम मिश्रा पर कांग्रेस विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप लगाया है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि बीजेपी अब विपक्ष में बैठ नहीं पा रही और कांग्रेस सरकार को अपदस्थ करने के लिए कांग्रेस के विधायकों को 25-25 करोड़ का ऑफर दे रही है. दिग्विजय यहीं नहीं रुके और उन्होंने कहा कि ये कर्नाटक नहीं है. कांग्रेस का विधायक बिकाऊ नहीं है. दिगिवजय ने ये भी कहा कि उनके पास इन सारे आरोपों के सबूत भी हैं.


दिग्विजय सिंह के इन आरोपों के बाद प्रदेश की सियासत गर्मा गई. बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने दिग्विजय के सभी आरोपों को झूठा बताया है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि दिग्विजय सिंह वक्त-वक्त पर ऐसी सनसनी फैलाते रहते हैं ये उसी का हिस्सा है. हम किसी विधायक की खरीद फरोख्त नहीं कर रहे हैं बल्कि कांग्रेस के विधायक खुद ही पार्टी छोड़ना चाहते हैं.


दिग्विजय सिंह ने ये प्रेस कॉन्फ्रेंस बेवजह नहीं की है. इसके अलग से भी मायने निकाले जा रहे हैं. दरअसल दिग्विजय का राज्यसभा का कार्यकाल इस महीने ही खत्म हो रहा है. उनको दोबारा चुनकर आना है, ऐसे में वो दिल्ली और भोपाल में अपनी उपयोगिता साबित करना चाहते हैं. साथ ही इस बार होने वाले राज्यसभा के चुनाव में तीन सीटें खाली हो रही हैं. इनमें कांग्रेस और बीजेपी के हिस्से एक-एक सीट तो आराम से आएगी लेकिन दूसरी सीट के लिए कांग्रेस को कम और बीजेपी को ज्यादा मेहनत करनी होगी यानि विधायकों की क्रॉस वोटिंग करानी होगी. इसी को देखते हुए दिग्विजय सिंह बीजेपी पर दबाव बना रहे हैं.


दिग्विजय सिंह ने पहले ही आरोप लगाकर बीजेपी और उनके नेताओं पर दवाब बना दिया है. मगर बड़ा सवाल यही है कि क्या दिग्विजय सिंह इस बार राज्यसभा का अपना कार्यकाल दोहरा पाएंगे क्योंकि दूसरी सीट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का दावा भी ज्यादा मजबूत है.


ये भी पढ़ें


जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन के बचे खाने को पटना की सड़कों पर फेंका गया, राबड़ी देवी बोली- ये सरकारी पैसे की बर्बादी

केजरीवाल का एलान- IB कर्मी अंकित शर्मा के परिवार को एक करोड़ का मुआवजा, एक सदस्य को सरकारी नौकरी