भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में शनिवार की सुबह स्कूली वैन में लगा गैस सिलेंडर फटने से वैन में सवार लगभग 16 स्कूली बच्चे और दो महिलाएं झुलस गईं , जिसमें चार की हालत गंभीर बताई गई है.
झुलसे चार बच्चों को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया, जबकि दूसरे सभी बच्चों को महाराजा चेत सिंह जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. स्कूली बच्चों के अभिभावक स्कूल संचालक, वैन चालक सहित संबंधित विभाग के अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई पर अड़े हैं.
ज्ञानपुर थाना क्षेत्र के एक स्कूल की वैन शनिवार की सुबह बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रही थी. बताया जा रहा है कि स्कूली वैन रसोई गैस सिलेंडर से चल रही थी. जैसी ही वह कोतवाली क्षेत्र के नथईपुर गांव के समीप पहुंचे उसी दौरान वैन में धमाके के साथ आग लग गई. स्कूल वैन में लगभग 16 बच्चे सवार थे. आग लगने से वैन में सवार लगभग सभी बच्चे झुलस गए. वैन में सवार स्कूली बच्चों की चीख-पुकार शुरू हो गई. आनन-फानन में आस-पास के लोगों ने झुलसे सभी बच्चों को महाराजा चेत सिंह जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया.
जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने शनिवार को बताया कि घायल बच्चे पहली से पांचवी कक्षा के हैं और उनकी उम्र पांच से आठ साल के बीच है. प्रसाद ने बताया कि सभी 16 बच्चों और दो महिलाओं को इलाज के लिए वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है. बच्चे 30 से 90 फीसदी जल गये हैं. चार बच्चों की हालत गंभीर है.
उन्होंने बताया कि वैन में पीछे घरेलू गैस सिलिंडर लगा हुआ था. सिलिंडर फटते ही वैन चालक भाग निकला. बच्चों को बचाने के प्रयास में दो महिलाएं जल गयीं.
जिलाधिकारी ने बताया कि घटना के बाद से स्कूल का मालिक सुनील कुमार दुबे स्कूल में ताला बंद कर फरार हो गया है.मामला दर्ज कर लिया गया है.