सहारनपुर: भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर ने फेसबुक से लाइव करते हुए लोगों को अपने साथ जुड़ने के लिए कहा. उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने लोगों से ये भी कहा कि उनके घर ना आएं क्योंकि उनकी तबियत थोड़ा खराब चल रही है.
उन्होंने मायावती के बयान पर कहा,"कुछ लोग पूछ रहे हैं कि बहन जी के स्टेटमेंट पर आपका क्या कहना है. हमें इन बातों पर ध्यान नहीं देना है. मीडिया चाहती है कि मैं कुछ बोलूं. ये मेरा काम नहीं हूं, उनके खिलाफ या उनके पक्ष में बोल कर किसका भला होगा."
यूपी: मस्ती से नाच रहे थे पुलिसवाले, वीडियो वायरल होने पर हुई बड़ी कार्रवाई
उन्होंने कहा,"आने वाला चुनाव नागपुर बनाम संविधान है. हमें संविधान का साथ देना है. जो लोग संविधान को सुरक्षित रखना चाहते हैं वो बीजेपी को हराने के लिए वोट करेंगे. मैं राजनीतिक व्यक्ति नहीं हूं. भीम आर्मी का काम है अत्याचारों और शोषण से मुक्ति."
चंद्रशेखर ने कहा,"आप लोग पढ़ें, झूठ-मूठ का जय भीम ना करें, बाबा साहेब ने कब कहा मेरी मूर्ति लगाओ. उनका चित्र नहीं चरित्र पकड़िए. वो अंतिम समय में कह रहे थे कि मेरे पढ़े लिखे लोगों ने मुझे धोखा दिया, कांशीराम जी ने भी यही कहा."
छेड़छाड़ के आरोपी को पीटा, जूतों की माला गले में डाल शहर भर में घुमाया
उन्होंने कहा,"मेरे भाई मेरी मदद करें. अभी भी लोग ये सोच रहे हैं कि दलितों को कोई अधिकार नहीं है. जो साथी कह रहे हैं कि बीएसपी से जुड़िए, हमें राजनीति करनी ही नहीं है. क्या तब मैं अपनी बात ऐसे ही रख पाऊंगा."
उन्होंने कहा," क्या बीएसपी में वो लोग नहीं हैं जिन्होंने दलितों पर अत्याचार किया है. कल जब आरक्षण खत्म होगा तो ओबीसी का भी होगा. देश की 90 प्रतिशत पूंजी 10 प्रतिशत लोगों के पास में है. बहुजन भाजपा को हराने के लिए वोट करेगा."
चंद्रशेखर ने कहा,"मैं जब राजनीति में जाऊंगा तो मुझे उनकी बात माननी पड़ेगी. कांग्रेस ने भी 70 साल छलावा किया. जगजीवन राम को पीएम नहीं बनने दिया गया. भीम आर्मी में मुस्लिम और ओबीसी के लोगों को जगह दी जाएगी."
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर बोले- नागपुर बनाम संविधान होगा 2019 का चुनाव
एबीपी न्यूज़
Updated at:
19 Sep 2018 09:05 AM (IST)
भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर ने फेसबुक से लाइव करते हुए लोगों को अपने साथ जुड़ने के लिए कहा. उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने लोगों से ये भी कहा कि उनके घर ना आएं क्योंकि उनकी तबियत थोड़ा खराब चल रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -