मेरठ: पश्चिमी यूपी के मेरठ में पिता-पुत्री की हत्या के बाद भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद गुरुवार को यहां पहुंचे. चंद्रशेखर ने टीपीनगर क्षेत्र के शिवपुरम कॉलोनी में हत्याकांड के पीड़ित के परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और कहा कि न्याय दिलाने के लिए वह उनके साथ हैं.


चंद्रशेखर का सरकार पर हमला
पीड़ितों के साथ मुलाकात के बाद चंद्रेशेखर ने सरकार पर हमला भी बोला. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं, पुलिस का किसी को खौफ नहीं है. उन्होंने कहा कि वह पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए उनके साथ हैं. चंद्रशेखर ने ये भी कहा कि सरकार की गलत नीतियों से जनता को परेशान होना पड़ रहा है.


सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियां
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद जब शिवपुरम कालोनी पहुंचे तो भीड़ इकट्ठा हो गई. इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल नहीं रखा. चंद्रशेखर के समर्थक वहां बड़ी संख्या में मौजूद थे. इस दौरान ज्यादातर लोग बिना मास्क लगाए हुए थे. इससे पहले चंद्रशेखर के मेरठ आने की सूचना पर एलआईयू टोल प्लाजा पर पहुंच गई थी, लेकिन चंद्रशेखर ने टोल प्लाजा पहुंचने से पहले ही अपना काफिला सिवाया रजवाहे की पटरी पर मोड़ दिया और सिवाया गांव से होते हुए पुलिस को चकमा देकर मेरठ की ओर निकल गए.


क्या है मामला?
बता दें कि 27 जून की रात एक शख्स ने घर में घुसकर युवती और उसके पिता की गोली मारकर हत्या कर दे दी थी. युवती की 29 जून को शादी थी. आरोपी शख्स उसी के पड़ोस में रहता था. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा था. गोलीबारी में युवती का भाई भी घायल हुआ था. मामले में मुख्य आरोपी अभी भी फरार है.


यह भी पढ़ें:


प्रियंका गांधी के लखनऊ में बसने को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह, 6 महीने पहले ही तय हो गया था कार्यक्रम