भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने कहा, 'अखिलेश, मुलायम हैं बीजेपी के एजेंट'
बता देें कि मायावती ने कहा था कि दलितों का वोट बांटने के लिए बीजेपी ने ही भीम आर्मी बनवाई है. इसकी आड़ में भी अपनी दलित-विरोधी मानसिकता वाली घिनौनी राजनीति कर रही है.
नई दिल्ली: भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और उनके पिता मुलायम सिंह यादव पर बीजेपी का ‘‘एजेंट’’ होने का बुधवार को आरोप लगाया और कहा कि अगर उनकी उम्मीदवारी से दलित आंदोलन को नुकसान पहुंचता है तो वह वाराणसी चुनाव नहीं लड़ेंगे.
यूपी: कन्नौज में बोले अखिलेश- 6 अप्रैल को नामांकन करेंगी डिंपल, इस बार जीत का अंतर बहुत ज्यादा होगा
आजाद ने यह बयान ऐसे समय दिया है जब कुछ दिन पहले जयपुर में एक जनसभा में बसपा प्रमुख मायावती ने उन्हें ‘‘बीजेपी का एजेंट’’ करार दिया था और आरोप लगाया था कि वह दलित वोट को बांटने की बीजेपी की साजिश के तहत वाराणसी से चुनाव लड़ रहे हैं.
मायावती की पार्टी बसपा ने भाजपा को टक्कर देने के लिए उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी से गठबंधन किया है.
भीम सेना के प्रमुख ने कहा, ‘‘अखिलेश यादव ने दलितों पर अत्याचार करने वाले अधिकारियों को पदोन्नति दी. उनके पिता संसद में कहते हैं कि वह चाहते हैं कि मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनें. मैं नहीं, वे बीजेपी के एजेंट हैं.’’
Lok Sabha Election 2019: गाजियाबाद में सपा-बसपा-आरएलडी उम्मीदवार को समर्थन देगी आम आदमी पार्टी
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने सवाल उठाया, इसलिए वे मुझे एजेंट कह रहे हैं. हां, मैं बी आर अम्बेडकर का एजेंट हूं. अगर मेरे अपने लोग मेरे रास्ते में नहीं होते, तो मैंने आपको (अखिलेश) दिखा दिया होता कि अगर हम आपको वोट देकर सत्ता में ला सकते हैं तो हम आपको सत्ता से बाहर भी कर सकते हैं.’’
चंद्रशेखर ने यह भी दावा किया कि मायावती को उनके महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ‘‘गुमराह’’ कर रहे हैं.मिश्रा बसपा का ब्राह्मण चेहरा माने जाते हैं.
Lok sabha Election 2019: पहले चरण में इन सीटों पर होंगे चुनाव, इस बार मैदान में हैं ये दिग्गज
उन्होंने यह भी कहा कि अगर उनकी उम्मीदवारी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी भी तरह ‘‘मजबूत’’ होते हैं तो वह चुनाव नहीं लड़ेंगे.
वाराणसी मोदी का संसदीय निर्वाचन क्षेत्र है.