भोपाल: भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में पुणे पुलिस के द्वारा की गई जांच में मोबाइल नंबर आने के मामले में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान आया है. एबीपी न्यूज़ के मध्य प्रदेश शिखर सम्मेलन में उन्होंने कहा कि ''महाराष्ट्र सरकार जांच के लिए जहां बुलाएगी मैं आ जाऊंगा. मैं भागने वाला नहीं हूं.''
दिग्विजय सिंह ने अपने बयान में कहा, ''जिस फोन नंबर की बात की जा रही है वह राज्यसभा के पोर्टल पर सभी के लिए उपलब्ध है. मैने उस नंबर को पिछले चार साल से यूज नहीं किया है. अगर मैं किसी भी तरह की देश विरोधी गतिबिधि में लिप्त हूं तो मोदी जी, राजनाथ जी और देवेंद्र फडणवीस जी को मेरे खिलाफ एक्शन लेना चाहिए.''
ये है मामला
खबरों के मुताबिक भीमा कोरेगांव हिंसा की जांच कर रही पुणे पुलिस को इस मामले के तार कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह से जुड़ते दिख रहे हैं. पुणे पुलिस के डीसीपी सुहास बावचे का कहना है कि अगर जरूरत पड़ी, तो हम दिग्विजय सिंह को जांच में जुड़ने के लिए समन भी कर सकते हैं.
डीसीपी सुहास, ने माना कि पुलिस की यह जांच बहुत संवेदनशील और हाई प्रोफाइल लोगों से जुड़ी है. उन्होंने कहा कि हम इस मामले में सभी एंगल से पड़ताल कर रहे हैं. पुणे पुलिस की जांच में काफी सारे सबूत हमे मिले हैं. जांच के दौरान नक्सलियों के लिखे कई मिले हैं. इन खतों में काफी सारे मोबाइल नंबर के जिक्र हैं. सभी की जांच होगी और जांच के बाद कानूनी कारवाई होगी.
यह भी देखें