बस्ती: यूपी में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्तियां खंडित करने का सिलसिला नहीं थम रहा है. कुछ दिनों की शांति के बाद गुरुवार को जनपद बस्ती के नगर बाजार थाना क्षेत्र की दलित बस्ती में स्थापित अंबेडकर की प्रतिमा अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दी.


गुरुवार सुबह मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत कराया और प्रतिमा की मरम्मत कराई. साथ ही आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी.


अलीगढ़ में इंटरनेट बंद, सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों से प्रशासन परेशान


पुलिस के मुताबिक, नगर बाजार थाना क्षेत्र के रानीपुर बेलाड़ी के हरिजन टोला में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित है, जिसे बुधवार देर रात किसी वक्त अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. गुरुवार सुबह जब ग्रामीणों ने प्रतिमा खंडित देखी तो मौके पर जुट गए और रोष प्रकट करने लगे.


चखने को लेकर हुआ विवाद, बदमाशों ने मामा-भांजे के सीने में उतारीं गोलियां


घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम सदर चंद्रमोहन गर्ग व सीओ कलवारी अरविंद कुमार वर्मा व चार थानों की फोर्स गांव में पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया. पुलिस ने प्रतिमा की मरम्मत करा अज्ञात अराजक तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


तूफान ने पशु-पक्षियों पर भी बरसाया कहर, सैंकडों की तादाद में हुई मौत


तनाव को देखते हुए इलाके में पुलिस बल तैनात है. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़ने का ये पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं.