भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बीजेपी नेताओं को उस वक्त असहज स्थिति का सामना करना पड़ा जब वो राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम गाने के लिए एकत्रित तो हुए लेकिन बोल ही भूल गए. राष्ट्रीय गीत के याद नहीं रहने के बाद बीजेपी नेता 'इस देश में रहना है तो भारत माता कहना होगा' के नारे लगाने लगे. दरअसल, बुधवार को राजधानी के सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में राष्ट्रीय गीत गाने का कार्यक्रम रखा गया था.


कार्यक्रम में मौजूद कुछ ही नेताओं को वंदे मातरम् पूरा याद था. नेताओं ने कहा कि लोगों के साथ मिलकर यह गाया जा सकता है, लेकिन अकेले गाने में इसे याद रखने की समस्या होती है. हालांकि, नेताओं ने कहा कि हमें यह याद नहीं यह अलग बात है, लेकिन हम राष्ट्रीय गीत का पूरा सम्मान करते हैं. बीजेपी नेताओं ने कहा कि अगर किसी को वंदे मातरम् याद नहीं तो इसका मतलब यह नहीं है कि अगर राष्ट्रीय गीत को कहीं रोका जाता है तो उसके विरोध में प्रदर्शन नहीं किया जाए.


कांग्रेस ने राष्ट्रीय गीत मुद्दे पर बीजेपी पर करारा प्रहार किया है. पार्टी ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि वह राज्य में मिली हार को अभी तक पचा नहीं पाई है. कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया कि जिसने आजादी के आंदोलन में कभी राष्ट्रीय गीत नहीं गाया वह आज के समय में इसका मालिक बन रही है.


वहीं, वंदे मातरम पर उठे विवाद के बाद अब मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार अपने पहले के फैसले से पलट गई है. नए आदेश में कमलनाथ ने कहा है कि भोपाल में अब आकर्षक स्वरूप में पुलिस बैंड और आम लोगों की सहभागिता के साथ वंदे मातरम का गायन होगा. हर महीने के पहले दिन (कार्यदिवस) पर सुबह 10:45 बजे पुलिस बैंड इस धुन को बजाते हुए शौर्य स्मारक से वल्लभ भवन यानी सचिवालय तक का मार्च करेंगे.


मध्य प्रदेशः अब गाजे-बाजे के साथ होगा वंदे मातरम, अपने ही फैसले से पलटे कमलनाथ

बता दें कि नई सरकार आने के बाद वंदे मातरम के गायन को बंद करा दिया गया था. जिसके बाद सियासी संग्राम शुरू हो गया था. साल 2005 से ही हर माह के पहले कार्यदिवस पर मंत्रालयों में वंदे मातरम गाया जाता है. मंत्रालय के कर्मचारी पार्क में इकट्ठा होते थे और मिलकर 'वंदे मातरम' का गायन करते थे.


यह भी पढ़ें-


आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का पाठ पढ़ेंगे CBSE कक्षा 8, 9 और 10वीं के स्टूडेंट्स

बाराबंकी: नए साल पर गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा था प्रेमी, लड़की के परिवार वालों ने की हत्या!

देखें वीडियो-