अनंतनाग में शहीद संदीप के परिजनों को 1 करोड़ रुपये, सरकारी नौकरी और आवास देगी कमलनाथ सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा है कि मध्य प्रदेश को सीआरपीएफ के शहीद जवान संदीप यादव पर गर्व है. अनंतनाग जिले में बुधवार को हुए आतंकवादी हमले में संदीप यादव सहित सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हो गए जबकि चार अन्य सुरक्षा कर्मी घायल हो गए.
भोपाल: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादी हमले में बुधवार को शहीद हुए मध्य प्रदेश के देवास जिले के जवान संदीप यादव के परिजन को राज्य की कांग्रेस शासित सरकार एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद देने के साथ-साथ, उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और आवास मुहैया कराएगी.
मध्य प्रदेश के जनसंपर्क विभाग की विज्ञप्ति में कहा गया, ''मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शहीद संदीप यादव के परिजन को एक करोड़ की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है. इसके अलावा, उसके परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी और आवास भी दिया जाएगा.'' विज्ञप्ति के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने कहा है कि मध्य प्रदेश को सीआरपीएफ के शहीद जवान संदीप यादव पर गर्व है. संदीप ने अपनी जान की परवाह न करते हुए आतंकियों का अदम्य साहस और बहादुरी के साथ मुकाबला किया.
कमलनाथ ने कहा कि शहीद परिवार के साथ पूरी राज्य सरकार और प्रदेश की जनता है. गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार को हुए आतंकवादी हमले में संदीप यादव सहित सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हो गए जबकि चार अन्य सुरक्षा कर्मी घायल हो गए. मुठभेड़ में एक आतंकवादी मार गिराया गया.
बीजेपी की बैठक: शिवराज चौहान को मिली नई ज़िम्मेदारी, अमित शाह बोले- अभी शिखर पर पहुंचना बाकी है
यह भी देखें