नई दिल्ली: बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में राजनीति शास्त्र की परीक्षा में अभी जीएसटी और कौटिल्य के अर्थशास्त्र को लेकर पूछे गए सवाल पर उठा विवाद थमा भी नहीं था कि हलाला और तीन तलाक पर एमए के इतिहास विभाग के एक्जाम में पूछे गए सवाल पर विवाद छिड़ गया है.


दरअसल बीएचयू में एमए इतिहास के 1st सेमेस्टर के एक्जाम में हलाला क्या है? और तीन तलाक के बारे क्या जानते हैं? जैसा सवाल पूछा गया था. यही विवाद का मूल कारण है. कुछ लोग इसे इतिहास विषय का हिस्सा बता रहे हैं तो कुछ लोग इसे आरएसएस का एजेंडा बता रहे हैं.


इस साल का सबसे चर्चित शब्दों में हलाला और तीन तलाक को माना जा रहा है इस पर कुछ लोगों ने विरोध शुरू किया तो सामाजिक संगठन  भी आगे आ गए और कहने लगे कि हलाला एक सामाजिक बुराई है जिसे इसी तरह से दूर किया जा सकता है.


बीएचयू के इतिहास विभाग के कुछ छात्रों को इस बात से एतराज है कि बीएचयू में इस तरह की परंपरा डालकर कुछ प्रोफेसर आरएसएस की मानसिकता थोपना चाह रहे हैं.