वाराणसी: आमने-सामने आ गए स्पाइसजेट और इंडिगो के प्लेन्स, पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक्स लगा कर बचाई पैसेंजर्स की जान
जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह इंडिगो की फ्लाइट 6E 3175 को दिल्ली के लिए टेकऑफ करना था. पायलट ने रनवे पर फ्लाइट को लाकर स्पीड भी पकड़ ली थी. इसी बीच टैक्सीवे पर खड़ी स्पाइसजेट क्वे फ्लाइट SG 705 अपने होल्डिंग प्वाइंट से 10 मीटर आगे बढ़ कर रनवे की तरफ चली आई.
वाराणसी: वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मंगलवार सुबह सैकड़ों पैसेंजर्स की जान खतरे में पड़ गई. स्पाइसजेट और इंडिगो के प्लेन्स आमने सामने आ गए. इंडिगो के पायलट की सूझबूझ के चलते एक बड़ा हादसा टल गया. एयरपोर्ट डायरेक्टर ने इस मामले में स्पाइसजेट को तलब किया और रिपोर्ट डीजीसीए को भेज दी है. मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह इंडिगो की फ्लाइट 6E 3175 को दिल्ली के लिए टेकऑफ करना था. पायलट ने रनवे पर फ्लाइट को लाकर स्पीड भी पकड़ ली थी. इसी बीच टैक्सीवे पर खड़ी स्पाइसजेट क्वे फ्लाइट SG 705 अपने होल्डिंग प्वाइंट से 10 मीटर आगे बढ़ कर रनवे की तरफ चली आई. एयरपोर्ट के सूत्रों के अनुसार स्पाइसजेट के पायलट को एटीसी से आगे न बढ़ने के इंस्ट्रक्शन भी मिल चुके थे. इसके बावजूद पायलट ने फ्लाइट को रनवे की तरफ आगे बढ़ा दिया.
इमरजेंसी ब्रेक्स लगा कर पायलट ने बचाई लोगों की जान उधर इंडिगो के पायलट ने जब स्पाइसजेट की फ्लाइट को रनवे की तरफ बढ़ते देखा तो उसने इमरजेंसी ब्रेक्स लगा दिए. इस बीच स्पाइसजेट के पायलट को भी अपनी गलती का एहसास हुआ और उसने भी ब्रेक लगकर फ्लाइट को रोका. अचनाक इमरजेंसी ब्रेक लगने से इंडिगो के पैसेंजर्स को बुरी तरह से धक्का लगा और सभी पैसेंजर्स के अंदर डर का माहौल बन गया. इंडिगो की फ्लाइट को वापस टैक्सीवे पर लाकर खड़ा किया गया और एक बार से फ्लाइट की पूरी जांच की गई. फ्लाइट में कोई गड़बड़ी न पाए जाने पर उसे दिल्ली के लिए रवाना किया गया. पूरी घटना के चलते इंडिगो की फ्लाइट डेढ़ घंटे की देरी से दिल्ली के लिए रवाना हुई.
एयरपोर्ट डायरेक्टर ने स्पाइसजेट के पायलट को किया तलब घटना की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट डायरेक्टर एके राय ने स्पाइसजेट के पायलट को अपने आफिस में तलब किया. पायलट ने उनके सामने इस बात को कन्फर्म किया किया कि उसे एटीसी से सही इंस्ट्रक्शन मिले थे, लेकिन उसने ही टैक्सीवे से फ्लाइट को रनवे की तरफ होल्डिंग प्वाइंट से 10 मीटर आगे बढ़ा दिया था. पूछताछ और जांच-पड़ताल के बाद स्पाइसजेट की फ्लाइट को दिल्ली के लिए रवाना किया गया.
घटना की डिटेल्ड रिपोर्ट डीजीसीए को भेजी गई घटना के बारे में जानकारी देते हुए लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट के डायरेक्टर एके राय ने बताया कि स्पाइस जेट के पायलट की गलती से ऐसा हुआ. उन्होंने बताया कि दोनों पायलट से पूछताछ के बाद जाने दिया गया है. इस घटना की डिटेल्ड रिपोर्ट डीजीसीए को भेज दी गई है. इस मामले में डीजीसीए दोषी पायलट को ग्राउंड करने की कार्रवाई कर सकती है.