लखनऊ: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने बड़ा बदलाव करते हुए पीसीएस मुख्य परीक्षा में अब 33 विषयों के स्थान पर 28 विषय कर दिए हैं. पहले मुख्य परीक्षा में 33 विषय होते थे जो अब घटकर 28 हो जाएंगे. वैकल्पिक विषयों की लिस्ट से अरबी, फारसी, सोशल वर्क, डिफेंस और कृषि अभियांत्रिकी समेत 5 विषय हटा दिए गए हैं. इसके साथ ही मेंस परीक्षा में पहले के मुकाबले अब कम अभ्यर्थी शामिल किया जाएगा. साक्षात्कार के लिए भी कम अभ्यर्थियों को मौका दिया जाएगा.


उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2019- 2020 का परीक्षा कैलेंडर भी जारी कर दिया था. परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र ने ये कैलेंडर जारी किया था. कैलेंडर के मुताबिक साल 2018 की स्टेट पीसीएस मेन्स परीक्षा 18 अक्टूबर, 2019 को आयोजित की जाएगी. स्टेट पीसीएस 2019 की परीक्षा की तारीखें प्रीलिमिनरी एग्जाम के लिए 15 दिसंबर, 2019 और मेन्स एग्जाम के लिए 20 अप्रैल, 2020 निर्धारित की गई हैं.


2020 का परीक्षा कैलेंडर
16 फरवरी 2020: सहायक अभियोजन अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2018
23 फरवरी 2020 से: एसीएफ/आरएफओ मेंस 2018
20 अप्रैल 2020 से: पीसीएस 2019 मेंस
16 मई 2020 से: सहायक अभियोजन अधिकारी मुख्य परीक्षा 2018
21 जून 2020: पीसीएस एवं एसीएफ/आरएफओ 2020 प्रारंभिक परीक्षा
16 अगस्त 2020 से: एसीएफ/आरएफओ मेंस 2019
15 अक्टूबर 2020 से: पीसीएस मेंस 2020
3 दिसंबर 2020 से: एसीएफ/आरएफओ मेंस 2020


बता दें कि ये पीसीएस 2018 की मुख्य परीक्षाएं 17 से 21 जून तक होनी थीं. आयोग ने परीक्षा कैलेंडर 20 मई को जारी किया था, लेकिन मई के अंत में एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में आयोग की परीक्षा नियंत्रक अंजू कटियार की गिरफ्तारी के बाद आयोग ने बड़ा कदम उठाते हुए पीसीएस-2018 की मेंस की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था.


ज्यादा जानकारी के लिए आप http://uppsc.up.nic.in/ पर जा सकते हैं.


बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2017 परीक्षा के अंतिम परिणाम जारी कर दिए हैं. आयोग ने 27 प्रकार के 676 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया था. अमित शुक्ला इस परीक्षा के टॉपर बने हैं, अनुपम मिश्रा को दूसरा और मीनाक्षी पांडे को तीसरा स्थान मिला है. भर्ती परीक्षा के लिए इंटरव्यू 16 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच आयोजित किए गए थे.


अयोध्या मामला: जानिए कौन हैं वो 5 जज जो देंगे देश के सबसे विवादित केस पर फैसला


प्रयागराज: प्याज की बढ़ी कीमतों पर नकेल कसने की तैयारी में प्रशासन, बारह टीमों का हुआ गठन


मुरादाबाद: ड्यूटी लगाने के नाम पर कंपनी कमांडर ने होमगार्ड से मांगी घूस, वायरल हुआ वीडियो



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI