भोपालः मध्य प्रदेश के शिवपुरी में बिजली कनेक्शन के लिए एक किसान कलेक्टर के पैरों में गिर गया था. पैरों में गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. वीडियो वायरल होने के बाद एबीपी न्यूज ने इस खबर को सुबह के आठ बजे के शो ''नमस्ते भारत'' में प्रमुखता से दिखाया जिसका असर भी देखने को मिला. आनन-फानन में प्रशासन ने पीड़ित किसान के खेत तक बिजली का कनेक्शन जोड़ दिया.
बता दें कि पानी न मिलने के कारण किसान की फसल सूख रही था. जिसके बाद किसान ने कनेक्शन के लिए कई बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगए. बार-बार चक्कर लगाने के बाद भी उसे कनेक्शन दोबारा नहीं मिल पा रहा था.
बताया जा रहा है कि बिजली बिल न भर पाने के कारण किसान के खेत की बिजली काट दी गई थी. हालांकि किसान का कहना है कि करीब 6 महीने पहले ही उसने बिजली बिल भर दिया था फिर भी उसका कनेक्शन काट दिया गया.
कनेक्शन के लिए वह हर जगह गुहार लगा चुका था लेकिन उसे कोई मदद नहीं कर पा रहा था. मदद न मिलने से नाराज किसान जिला कलेक्टर के पास पहुंचा और वहां पैरों में गिरकर रोने लगा.
ऐसा होता देख कलेक्टर ने किसान को अपने पास बुलाया और उससे बातचीत कर जांच का भरोसा दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही जांच कर आपको कनेक्शन दिया जाएगा.
इस दौरान उसके पास सूखी हुई फसल भी थी. कनेक्शन को लेकर एक अधिकारी ने बाताया कि जिस योजना के तहत किसान ने बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन दिया था उसका नंबर आने में 6 महीने लग जाता है.
कमलनाथ बोले- कलेक्टर पद का नाम ‘डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेटर’ होना चाहिए