एक्सप्लोरर
Advertisement
कांग्रेस की लिस्ट में फर्जीवाड़ा: यूपी सरकार को बसों के नाम पर थमा दी स्कूटर और ऑटो की लिस्ट, कई नंबर ब्लैकलिस्टेड
कांग्रेस अपने दावे पर घिरती नजर आ रही है. यूपी सरकार को दी गई बसों की लिस्ट में कई ऑटो और कार हैं. कांग्रेस द्वारा दी गई लिस्ट में जब नंबर की पड़ताल की गई तो ये बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आाया
लखनऊ, वीरेश पांडेय। कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार को भेजी गई 1000 बसों की सूची में बड़ा फर्जीवाड़ा निकल कर सामने आया है. प्रियंका द्वारा भेजी गई बसों की सूची में स्कूटर, आटो रिक्शा और तिपहिया वाहनों के साथ एंबुलेंस का नंबर शामिल है. इसकी पुष्टि परिवहन विभाग के एप्प से की गई है.
उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि प्रियंका गांधी द्वारा भेजी गई सूची में जिन वाहनों के नंबर दिए गए हैं, उसमें अधिकतर ब्लैकलिस्टेड है। इस सूची में स्कूटर, आटो रिक्शा और तिपहिया वाहनों तक के नंबर शामिल हैं। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी मजदूरों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही हैं. कोरोना के संकटकाल में ओछी राजनीति करने की बजाए कांग्रेस को सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों में सहयोग करना चाहिए.
ऐसे सामने आया प्रियंका का फर्जीवाड़ा
सड़क एवं परिवहन मंत्रालय की ‘वाहन’ वेबसाइट पर प्रियंका गांधी द्वारा जारी सूची में से एक गाड़ी के नंबर को ‘Vehicle Registration Status‘ विकल्प में जाकर चेक किया गया। इसमें गाड़ी संख्या UP-83-T-1006 बजाज ऑटो लिमिटेड की एक तिपहिया गाड़ी है। स्पष्ट लिखा है कि ये एक ऑटो रिक्शा है, जो फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश के मोहम्मद इरशाद के नाम पर पंजीकृत है। इसका इंश्योरेंस भी नहीं है।
इतना ही नहीं, बसों के नंबर को खंगालने पर कार के डिटेल्स भी मिले हैं। इसमें RJ-14-TD-1446 नामक एक गाड़ी भी शामिल है। जब इसका विवरण सर्च किया गया तो पाया गया कि ये भी किसी बस का नंबर नहीं है बल्कि ‘Chevrolet Beat’ नामक कार का नंबर है, जो राजस्थान के गजेंद्र सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है।
यही नहीं, परिहवहन एप्प पर जब RJ-14-PD-2592 नंबर को सर्च किया गया तो यह नंबर बस की बजाए थ्रीव्हीलर का निकला। यह थ्रीव्हीलर इस्लाम खान, जगतपुर, जयपुर (राजस्थान) के नाम पर पंजीकृत है।
सूची में अधिकतर राजस्थान के नंबर, कई ब्लैक लिस्टेड भी
प्रियंका गांधी द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार को सौंपी गई बसों की सूची में अधिकतर वाहनों के नंबर राजस्थान के हैं। इसमें कुछ ऐसे भी नंबर हैं, जो रजिस्टर्ड नहीं हैं, ‘वाहन’ पोर्टल पर उन्हें ब्लैकलिस्टेड बताया जा रहा है।
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
हिमाचल प्रदेश
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion