नई दिल्ली: उत्तरप्रदेश में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. प्रदेश में चुनावी की तारीखों के ऐलान के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है. सीएम अखिलेश यादव पार्टी के नेतृत्व को लेकर अपने पिता से ही सियासी लड़ाई में व्यस्त हैं. इस बीच अखिलेश यादव चुनाव आयोग से एक बड़ा झटका लगा है.


चुनाव आयोग ने सीएम यादव की कॉलर ट्यून, तस्वीर वाले बैग और राशन कार्ड पर रोक लगा दी है. इसके साथ सूबे की सभी सरकारी वेबसाइट्स से सीएम अखिलेश यादव की फोटो भी हटा दी गयी है. अब यूपी सरकार की वेबसाइट पर सिर्फ राज्यपाल की फोटो होगी. यहां तक की यूपी चीफ मिनिस्टर ऑफिस की साइट से भी अखिलेश यादव की फोटा हटा दी गई है.


आपको बता दें कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जिले में बनाए गए नए राशन कार्ड का कवर और स्कूलों में वितरित होने वाले बैग पर सीएम अखिलेश यादव का फोटो लगा है. वहीं सरकारी अफसरों के मोबाइलफोन में सरकारी योजनाओं की कॉलर ट्यून लगी थी.