पटना: आज सुबह पटना के खाजपुरा में डोर टू डोर स्क्रीनिंग अभियान की शुरुआत हुई. पटना एसडीएम और उप विकास आयुक्त की उपस्थित में ये अभियान चलाया गया. जिसमें स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम के साथ-साथ नगर निगम के कर्मियों ने भी हिस्सा लिया. 18 अप्रैल को खाजपुरा से एक महिला को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.


इलाके को किया जा रहा है सैनिटाइज


खाजपुरा में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल था. आनन-फानन में प्रशासन की ओर से पूरे इलाके को सील किया गया. लगातार सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है.  टीम सर्वे के दौरान व्यक्ति से उनके घर के मुखिया के नाम के साथ-साथ कितने सदस्य घर में है और उनके यहां कोई बाहर से नहीं आया ये जानने की कोशिश कर रही है. साथ ही उनका मोबाइल नंबर भी नोट किया जा रहा है.


घर-घर जाकर किया जा रहा है सर्वे


इस विषय में जब एबीपी न्यूज़ की टीम ने नगर उप आयुक्त रिची पांडेय से बात की तो उन्होंने बताया कि यहां स्वास्थ्य विभाग की ओर से डोर टू डोर सर्वे कार्यक्रम कराया जा रहा है. उसमें जितने भी घर है सभी घर में आंगनबाड़ी, आशा के प्रशिक्षित टीम के साथ डॉक्टरों की टीम और नगर निगम के कर्मी शामिल है. इन सभी के घर जाकर सर्वेक्षण किया जा रहा है. साथ ही पता किया जा रहा है कि एक मार्च के बाद कितने ऐसे लोग हैं जो विदेश यात्रा करके आये हैं या अन्य राज्यों से आये हैं.


सोडियम हाई फ्लोराइड और ब्लीचिंग पाउडर का किया जा रहा है छिड़काव


इसके अलावा अगर किसी भी घर में किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार का लक्षण हैं तो उनको चिन्हित किया जा रहा है. इसके अलावा पूरे इलाके में सोडियम हाई फ्लोराइड और ब्लीचिंग पाउडर के घोल का छिड़काव किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें


अपने देश में कोरोना से निपटने के बजाए इमरान खान कर रहे बेफिजूल की बयानबाजी, भारत ने दिया जवाब


मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में 20 अप्रैल से दी जायेगी लॉकडाउन में छूट-सीएम शिवराज सिंह चौहान