(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बिहार: कांग्रेस के जाति वाले पोस्टर के जवाब में दिखा बीजेपी का भारतीय पोस्टर
इसके साथ ही पोस्टर पर यह भी लिखा है, ''देश के यशस्वी, राष्ट्रपुरुष, राष्ट्रनिर्माता प्रधानमंत्री श्री नेरेंद्र मोदी जी को 'चैंपियंस ऑफ द अर्थ' सम्मान मिलने पर हार्दिक बधाई.''
पटना: बिहार में पोस्टर वार ने सियासी पारा चढ़ा दिया है. हाल ही में कांग्रेस ने एक पोस्टर जारी किया था, जिसमें उनके शीर्ष नेताओं की तस्वीर के आगे जाति का जिक्र था. अब भारतीय जनता युवा मोर्चा की तरफ से पटना की सड़कों पर पोस्टर लगाए गए हैं जिनमें तमाम बीजेपी नेताओं की तस्वीरों के आगे भारतीय लिखा है. हालांकि पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की तस्वीरों पर कुछ नहीं लिखा है.
पीएम मोदी और अमित शाह के अलावा पोस्टर में बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं की तस्वीर है. इसमें राजनाथ सिंह, सुशील मोदी, रघुवंश प्रसाद सिंह, गिरिराज सिंह, शाहनवाज हुसैन, भूपेंद्र यादव, प्रेम कुमार, नंद किशोर यादव सहित कई नेताओं की तस्वीर है. इसके साथ ही पोस्टर पर यह भी लिखा है, ''देश के यशस्वी, राष्ट्रपुरुष, राष्ट्रनिर्माता प्रधानमंत्री श्री नेरेंद्र मोदी जी को 'चैंपियंस ऑफ द अर्थ' सम्मान मिलने पर हार्दिक बधाई.''
दरअसल तीन दिन पहले ही कांग्रेस की तरफ से पटना में कई जगहों पर पोस्टर लगाए गए थे जिनमें बिहार कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों समेत राहुल गांधी, शक्ति सिंह गोहिल और दूसरे कांग्रेस नेताओं की जातियां बताई गई थीं. उसी के जवाब में आज बीजेपी की तरफ से नेताओं की तस्वीरों पर ‘भारतीय’ लिखा हुआ पोस्टर जारी किया गया है.