हैदराबाद: एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन औवेसी ने लोकसभा चुनाव के लिए बिहार की किशनगंज सीट से चुनाव लड़ने का एलान किया है. औवेसी कहा कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव में बिहार के किशनगंज सीट पर प्रत्याशी के रूप में अख्तारूल इमाम को मैदान में उतारेगी. वह यहां पार्टी मुख्यालय में लोगों को संबोधित कर रहे थे.
गौरतलब है कि औवेसी अपनी पार्टी के इकलौते सांसद हैं और वह लोकसभा में हैदराबाद संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में उनकी पार्टी प्रकाश आम्बेडकर की पार्टी के साथ काम कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनके दल के नेता उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में अगली रणनीति बनाने पर विचार कर रहे हैं.
बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सरगर्मियां तेज हो गई हैं. आज पटना के गांधी मैदान में आज पीएम नरेंद्र मोदी, बिहार के सीएम और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान एक साथ मंच पर होंगे. ये पहला मौका होगा जब एक साथ एनडीए के तमाम दिग्गज गांधी मैदान में सभा को संबोधित करेंगे.
सरहद मांगे खून, वीरों को ना भूल ! व्यक्ति विशेष में देखिए - विंग कमांडर अभिनंदन