आरजेडी से निष्कासित फातमी जेडीयू में होंगे शामिल, कहा- सीएम नीतीश की योजनाओं से प्रभावित हूं
दरभंगा से टिकट नहीं मिलने के बाद फातमी बागी हो गए थे. उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान कर दिया. आरजेडी ने उनके इस कदम पर कार्रवाई करते हुए पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया. अब उन्होंने जेडीयू में शामिल होने का एलान किया है.
दरभंगा: पूर्व केंद्रीय मंत्री और आरजेडी से निष्कासित अली अशरफ़ फ़ातमी अब जेडीयू का दामन थामेंगे. रविवार को अपने आवास एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि वे और उनके कार्यकर्ता जेडीयू में शामिल होंगे. अली अशरफ फातमी उत्तर-बिहार के बड़े नेता माने जाते हैं. वे दरभंगा से सांसद रह चुके हैं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फातमी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ में कसीदे गढ़े. उन्होंने कहा कि उनकी नीतीश कमार से लगातार दो घंटे तक बातचीत हुई. इस दौरान सीएम नीतीश ने अपनी योजनाओं से उन्हें अवगत कराया. फातमी ने कहा कि नीतश कुमार की योजनाओं से प्रभावित होकर जेडीयू ज्वाइन करने का फैसला लिया है.
फातमी ने कहा कि मुख्यमंत्री की योजनाएं अल्पसंख्यकों के लिए लाभदायक हैं. पूरे बिहार के अल्पसंख्यकों को नीतीश कुमार पर भरोसा है. आरजेडी छोड़ने के सवाल पर फातनी ने कहा, ‘’मैंने पार्टी नहीं छोड़ी. जिस तरह तेजस्वी जी का बयान आया...उसके बाद भी मैं इंतजार करता रहा लेकिन कोई सूचना नहीं मिली. आज पार्टी पूरे बिहार में जीरो है. वो कहीं न कहीं राजनीतिक फैसले का नतीजा है. पार्टी से कई नेता छोड़ कर चले गए.’’
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, ‘’पार्टी से निष्कासन के बाद किसी ने पूछा तक नहीं. तेजस्वी ने जिस भाषा का प्रयोग किया उससे दुखी हूं. 30 सालों से पार्टी में था. जितनी उनकी उम्र नहीं है उतने दिनों से राजनीति में हूं. लालू अगर बाहर होते तो बात अलग होती.’’
बता दें कि अली अशरफ फातमी दरंभगा से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन आरजेडी ने यहां से अब्दुल बारी सिद्दीकी को टिकट दे दिया था. जिसके बाद उन्होंने बागी तेवर अपना अपनाते हुए निर्दलीय लड़ने का एलान कर दिया. हालांकि बाद में उन्होंने अपना इरादा बदल लिया लेकिन उनके इस व्यवहार के लिए आरजेडी ने कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से छह सालों के निष्कासित कर दिया.