बिहार: अररिया जिले में जानवर चोरी के शक में व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या
अधिकारी ने बताया कि मृतक दूसरे गांव का रहने वाला था और जिले में पूर्व में मवेशी चोरी की कई घटनाओं में शामिल रहा है.
![बिहार: अररिया जिले में जानवर चोरी के शक में व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या bihar Araria 44 year old man lynched for thievery cattle बिहार: अररिया जिले में जानवर चोरी के शक में व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/05/03072919/dead.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अररिया: बिहार के अररिया जिले में मवेशी चोरी के शक में 44 साल के व्यक्ति की कथित रूप से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि घटना रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के डाक हरिपुर गांव में हुई.
थाना प्रभारी शिव शरन साह ने बताया कि महेश यादव को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और आरोप लगाया कि वह अपने दो साथियों के साथ मवेशी चोरी करने की कोशिश कर रहा था. स्थानीय लोगों ने उसकी पिटाई की और इस दौरान उसकी मौत हो गई.
अधिकारी ने बताया कि मृतक दूसरे गांव का रहने वाला था और जिले में पूर्व में मवेशी चोरी की कई घटनाओं में शामिल रहा है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने पीट-पीट कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.
चुनाव आयोग को चुनाव में बुर्का पर प्रतिबंध लगाना चाहिए- गिरिराज सिंह
देश में नक्सलवाद कितना बड़ा खतरा है..ये रिपोर्ट देखकर समझिए
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)