नई दिल्ली: बिहार के भोजपुर जिले के बिहिया में महिला को निर्वस्त्र घुमाने के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने प्रशासन से मामले में अब तक की कार्रवाई का ब्यौरा मांगा है. बता दें कि बिहार के भोजपुर में एक महिला के साथ मारपीट के बाद कुछ लोगों ने महिला को निर्वस्त्र कर घुमाया था. स्थानीय निवासियों को संदेह था कि महिला एक शख्स के मर्डर में संलिप्त है. महिला आयोग ने इस मामले का बिना किसी शिकायत के संज्ञान लिया. महिला आयोग ने मामले में राज्य के पुलिस के महानिदेशक से इस मामले में विस्तृत जानकारी मांगी है.
महिला आयोग ने एक बयान में कहा, "आयोग ने घटना का स्वतः संज्ञान लिया है. आयोग ने इसे भी गंभीरता से लिया है कि अब तक इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया, जबकि सोशल मीडिया में इस घटना से जुड़ी तस्वीरें बड़े पैमाने पर शेयर हुईं.'
मामले में गिरफ्तारी ना होने के मसले पर बोलते हुए महिला आयोग की तरफ से कहा गया कि मामले में कार्रवाई पर अधिक जानकारी के साथ महानिदेशक उन्हें सूचित करें. इस बयान में कहा गया, 'आयोग ने बिहार के पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिया है कि वह इस मामले में की गई कार्रवाई के बारे में आयोग को सूचित करें.'
इसमें कहा गया, 'आयोग ने बिहार के पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिया है कि वह इस मामले में की गई कार्रवाई के बारे में आयोग को सूचित करें.' खबरों के मुताबिक बिहार के भोजपुर जिले के बिहिया में पिछले दिनों एक महिला को कथित रूप से निर्वस्त्र कर घुमाया गया और उसकी पिटाई की गई.
रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार के भोजपुर जिले के बिहिया में पिछले दिनों एक महिला को कथित रूप से निर्वस्त्र कर घुमाया गया. इस दौरान महिला की पिटाई भी की गई. जानकारी के मुताबिक भीड़ एक युवक की हत्या को लेकर आक्रोशित थी. इसके बाद भीड़ ने आगजनी की और उसके बाद महिला का साथ कथित तौर पर मारपीट भी की. इतना ही नहीं इसके बाद महिला को निर्वस्त्र कर घुमाया भी गया. सोशल मीडिया पर इसकी फोटो वायरल हो गईं थी. अब तक मामले में कोई भी गिरफ्तारी नहीं की है.