पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री विशेष पैकेज के तहत बिहार के विभिन्न पर्यटक स्थलों के विकास के लिए 600 करोड़ की योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि इस साल सावन महीने में कांवड़िया पथ पर कांवड़ियों की परेशानी कम हो, इसके लिए सभी कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.


सुशील मोदी ने अपने ऑफिस में उच्चस्तरीय बैठक की और पर्यटन विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि 27 जुलाई से प्रारंभ हो रहे विश्व प्रसिद्घ श्रावणी मेले के पूर्व कांवड़िया सर्किट की अलग-अलग योजनाओं को पूरा करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है. बैठक में पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार और दूसरे विभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे.


उपमुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री विशेष पैकेज के तहत कांवड़ियों के लिए रास्ते के लिए क्रियान्वित हो रही 52.35 करोड़ रुपये की योजनाओं के तहत सुल्तानगंज में अजगैबीनाथ मंदिर परिसर के विकास, मोजमा (मुंगेर) में रेन शेल्टर, बांका के जिलेबिया, सुईया में मार्गीय सुविधाओं के विकास, तानकेश्वर में कैफेटेरिया का निर्माण और कांवड़िया पथ में साइनेज, 3366 बेंच, 1037 कांवड़ स्टैंड बनाने और 180 सोलर लाइट लगाने का काम प्रगति पर है.


साल 2007 में एनडीए की सरकार ने श्रद्वालुओं की सुविधा के लिए कांवड़िया पथ में पक्की सड़क के समानांतर कच्ची सड़क का निर्माण कराया था. प्रधानमंत्री विशेष पैकेज के तहत जैन, महात्मा गांधी, बौद्घ, रामायण परी पथ के अलावा प्रसाद योजना के अंतर्गत पटना साहिब का विकास और बोधगया में भारतीय पर्यटन संस्थान और यात्रा प्रबंधन (आईआईटीटीएम) संस्थान की स्थापना की जा रही है. उन्होंने कहा कि राजगीर और मंदार पर्वत में रोप-वे का काम इस साल अक्टूबर में पूरा हो जाएगा. गौरतलब है कि 2017 में विदेशी पर्यटकों के मामले में बिहार देश में आठवें स्थान पर रहा है.