बिहार: पूर्व सीएम मांझी से मिले अरुण कुमार, कहा- नीतीश-मोदी को हटाने के लिए जहर भी पीना पड़े तो तैयार
कुछ दिनों पहले अरुण कुमार कुशवाहा के समर्थन में उतरे. कुशवाहा का नीतीश कुमार पर आरोप है कि उन्होंने उनके लिए नीच शब्द का इस्तेमाल किया. वे बयान वापस लेने की बात कर रहे हैं.
नई दिल्ली: बिहार में सियासत रोज नए करवट ले रही है. गुरुवार को बिहार के जहानाबाद से सांसद अरुण कुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद उन्होंने साफ किया कि नीतीश कुमार-सुशील मोदी की सरकार को गद्दी से हटाने के लिए अगर मुझे जहर भी पीना पड़े तो पीऊंगा. वहीं उपेंद्र कुशवाहा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें खड़ा करने में मेरा योगदान रहा है, मुझे खड़ा करने में उनका नहीं. बता दें कि अरुण कुमार पहले कुशवाहा की पार्टी आरएलएसपी में ही थे लेकिन बाद में उन्होंने पार्टी का साथ छोड़ अपनी नई पार्टी बना ली थी.
कुछ दिनों पहले अरुण कुमार कुशवाहा के समर्थन में उतरे. कुशवाहा का नीतीश कुमार पर आरोप है कि उन्होंने उनके लिए नीच शब्द का इस्तेमाल किया. वे बयान वापस लेने की बात कर रहे हैं. इसका समर्थन करते हुए अरुण कुमार ने कहा था कि उपेंद्र कुशवाहा के लिए नीतीश कुमार ने नीच शब्द का इस्तेमाल किया, इससे लोग आहत हैं. नीतीश कुमार को उपेंद्र कुशवाहा और बिहार के कुशवाहा समाज से माफी मांगना चाहिए. यह क्षम्य नहीं है कि आप किसी को नीच कहें.
अरुण कुमार ने कहा था कि उपेंद्र कुशवाहा छोटे आदमी नहीं हैं, वे मंत्री हैं. इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. अभियुक्त ब्रजेश ठाकुर विचार से उच्च हैं और उपेंद्र कुशवाहा नीचे आदमी? उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार सृजन घोटाले में शामिल हैं और केंद्र सरकार उसको छुपा रही है.
यह भी देखें